अलवर। अलवर के एनईबी थाना क्षेत्र में पुलिस ने पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए एक रेस्टोरेंट में दबिश देकर देहव्यापार करने के आरोप में एक महिला, संदिग्ध युवक एवं दलाल सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया।
पुलिस उपधीक्षक नरेश शर्मा ने बताया कि पिछले कई दिनों से त्यौहार को देखते हुए होटल और रेस्टोरेंट में देह व्यापार और वैश्यावृत्ति की सूचनाएं मिल रही थी। पुलीस टीम ने रविवार को एक पुलिस कर्मी को फर्जी बोगस ग्राहक भेजकर चिली पार्क रेस्टोरेंट में कार्रवाई की गई। पुलिस ने वेश्यावृति करने के आरोप में एक महिला दलाल और होटल संचालक को गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि एक संदिग्ध युवक से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि दलाल युवकों को लड़कियों को सप्लाई करने का काम करता है और लड़कियों को लाने की व्यवस्था करता है। दलाल अपनी गाड़ी पर ही लड़कियों को लाता ले जाता है। ये कारोबार काफी समय से चलता आ रहा है। जबकि रेस्टोरेंट संचालक के द्वारा अवैध रूप से इस कारोबार को संरक्षण दिया जा रहा था। पुलिस ने पीटा एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।