चेन्नई। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-मद्रास (IIT-M) के विशाल परिसर से एक चौंकाने वाली घटना में एक अज्ञात व्यक्ति ने द्वितीय वर्ष की छात्रा का कथित रूप से यौन उत्पीड़न करने का प्रयास किया, जिसके बाद संस्थान ने इसकी जांच शुरू की।
आईआईटी-एम की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि यह घटना रविवार/सोमवार (24/25 जुलाई) के दरम्यानी सुबह के दौरान हुई। इसकी सूचना छात्र के एक मित्र द्वारा घटना के लगभग दो दिन बाद संस्थान को दी गई। संस्थान ने तुरंत जांच शुरू की व कैमरा फुटेज की जांच की और लगभग 300 लोगों की तस्वीरें साझा कीं, जो छात्रा द्वारा दिए गए विवरण से मेल खाते थे।
बयान में कहा गया कि छात्रा ने अभी तक किसी की सकारात्मक पहचान नहीं की है। उस रात ड्यूटी पर तैनात 35 से अधिक संविदा कर्मियों की पहचान परेड भी आयोजित की गई। पर छात्रा अपने हमलावर की पहचान करने में असमर्थ थी।
आईआईटी-एम ने कहा कि परिसर के सभी गेट पर्याप्त रूप से सुरक्षित हैं और हर 100 मीटर पर एक सुरक्षा गार्ड तैनात किया गया है। संस्थान में फ्रेंड सिस्टम भी है और विषम समय में एक सुरक्षा कर्मचारी के साथ संस्थान में बस को बुलाने की सुविधा भी है। छात्रा की पुलिस में शिकायत दर्ज कराने में कोई दिलचस्पी नहीं है और संस्था द्वारा जांच अभी भी जारी है।
यह घटना तमिलनाडु की मुख्यमंत्री एम के स्टालिन की उस चेतावनी के कुछ दिनों के बाद हुई जब उन्होंने ऐलान किया कि सरकार छात्राओं के शारीरिक और यौन उत्पीड़न के खिलाफ मूकदर्शक नहीं बनेगी तथा अपराधियों को कानून के अनुसार कड़ी सजा दी जाएगी।