चेन्नई। तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई पुलिस ने सोमवार को कलाक्षेत्र फाउंडेशन के एक सहायक प्रोफेसर को यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। फाउंडेशन द्वारा संचालित रुक्मणी देवी कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स के सहायक प्रोफेसर, हरि पैडमैन संस्थान की एक पूर्व छात्रा की ओर से यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए जाने के बाद से फरार थे।
पुलिस ने कहा कि हरि पैडमैन को हैदराबाद से लौटने पर गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने कहा कि हालांकि उसका मोबाइल फोन बंद पाया गया था, लेकिन हमने उसे गिरफ्तार कर लिया है।आगे की पूछताछ के बाद, उसे न्यायिक हिरासत के लिए एक अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस ने कहा कि इस मामले में अब तक सिर्फ एक ही व्यक्ति की गिरफ्तारी हुई है। आज तक किसी अन्य ने कोई शिकायत नहीं की थी।
केरल की मूल निवासी पूर्व छात्रा की लिखित शिकायत के आधार पर अड्यार ऑल वूमेन थाने में धारा 354-ए (यौन उत्पीड़न), 509 (शब्द, इशारा या किसी महिला की मर्यादा भंग करने का इरादा) के तहत मामला दर्ज किया गया और हरि पैडमैन के खिलाफ तमिलनाडु महिला उत्पीड़न निषेध अधिनियम की धारा 4 के तहत भी मामला दर्ज किया गया है।
शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में कहा था कि फैकल्टी ने सोशल मीडिया के माध्यम से उसे अश्लील संदेश भेजे थे और जब वह संस्थान में छात्रा थी, तब उसका यौन उत्पीड़न भी किया था।
उल्लेखनीय है कि न्याय और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर छात्रों ने धरना दिया था। इसके बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की थी। छात्रों द्वारा सभी चार संकाय सदस्यों को अपराधी के रूप में नामित किया गया है। इस बीच राज्य मानवाधिकार आयोग ने संस्थान के निदेशक को इस मामले में पूछताछ के लिए तलब किया है।