Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
SFE Herbal Industry Leader Award for Dabur - डाबर को एसएफई हर्बल इंडस्ट्री लीडर अवार्ड - Sabguru News
होम Business डाबर को एसएफई हर्बल इंडस्ट्री लीडर अवार्ड

डाबर को एसएफई हर्बल इंडस्ट्री लीडर अवार्ड

0
डाबर को एसएफई हर्बल इंडस्ट्री लीडर अवार्ड
SFE Herbal Industry Leader Award for Dabur
SFE Herbal Industry Leader Award for Dabur
SFE Herbal Industry Leader Award for Dabur

नयी दिल्ली । आयुर्वेदिक उत्पाद बनाने वाली कंपनी डाबर इंडिया लिमिटेड को प्राकृतिक और प्रकृति-आधारित उत्पादों के प्रचार और विकास की दिशा में उसके प्रयासों के लिए एसएफई हर्बल इंडस्ट्री लीडर अवार्ड 2019 से सम्मानित किया गया है।

कंपनी ने शनिवार को यहां यह जानकारी देते हुये कहा कि यह पुरस्कार मणिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन द्वारा आयोजित सोसायटी फॉर एथनोफार्माकोलॉजी (एसएफई) के 6 वें अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में प्रदान किया गया, जहां 14 से अधिक देशों के वैज्ञानिकों ने औषधीय पौधों और एथनोफार्माकोलॉजी के शोध और विकास पर चर्चा की।

कंपनी के आयुर्वेद हेल्थकेयर रिसर्च के प्रमुख डॉ. जे एल एन शास्त्री ने कहा कि उनकी कंपनी ने देश में 5,000 एकड़ से अधिक भूमि पर औषधीय पौधों की खेती कर दुर्लभ औषधीय जड़ी बूटियों के सबसे बड़े उत्पादक बनने की यात्रा शुरू की है।

उन्होंने कहा कि डाबर इन दुर्लभ जड़ी-बूटियों की खेती में किसानों को शामिल कर उन्हें आर्थिक अवसर प्रदान करता है जो उनकी आय का पूरक बनता है। जैव विविधता पहलों के माध्यम से उनकी कंपनी ने 58 तरह की जड़ी बूटियों की खेती या लगातार संग्रहण के प्रयास किए हैं। डाबर ने पंतनगर में एक स्वचालित अत्याधुनिक ग्रीनहाउस भी स्थापित किया है। यहाँ उपलब्ध सुविधाओं और गुणवत्ताओं के कारण यह अपनी तरह का पहला ग्रीनहाउस है जो विशेष रूप से औषधीय पौधों के लिए समर्पित है।