Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
SFS receives India K-12 Awards for Excellence - एल्ड्रॉक इंडिया ने एसएफएस स्कूल को इंडिया के-12 अवार्ड सम्मानित किया - Sabguru News
होम Career एल्ड्रॉक इंडिया ने एसएफएस स्कूल को इंडिया के-12 अवार्ड सम्मानित किया

एल्ड्रॉक इंडिया ने एसएफएस स्कूल को इंडिया के-12 अवार्ड सम्मानित किया

0
एल्ड्रॉक इंडिया ने एसएफएस स्कूल को इंडिया के-12 अवार्ड सम्मानित किया
SFS receives India K-12 Awards for Excellence
SFS receives India K-12 Awards for Excellence
SFS receives India K-12 Awards for Excellence

नई दिल्ली। सेंट फ्रोबेल सीनियर सेकंडरी स्कूल को एल्ड्रॉक इंडिया के-12 समिट में प्रतिष्ठित इंडिया के-12 अवार्ड्स फॉर एक्सिलेंस इन पैरेंट-कनेक्ट प्रोग्राम प्राप्त हुआ है। यह अवार्ड पैरेंट्स और टीचर्स के बीच विविध आउटरीच प्रोग्राम्स द्वारा विद्यार्थियों के स्कूलिंग के पूर्ण अनुभव को बेहतर बनाने के लिए स्कूल के प्रयास को सम्मानित करता है।

डॉ. रागिनी कौल, प्रिंसिपल, सेंट फ्रोबेल सीनियर सेकंडरी स्कूल ने कहा कि हम यह प्रतिष्ठित अवार्ड प्राप्त करके सम्मानित महसूस कर रहे हैं और एल्ड्रॉक इंडिया के आभारी हैं। यह अवार्ड हमारे स्टाफ के प्रयासों का प्रमाण है और गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान करने के स्कूल के मिशन के लिए हमारी प्रतिबद्धता प्रदर्शित करता है।

भावना की शुद्धता और पैरेंट्स एवं स्कूल के सामंजस्यपूर्ण दृष्टिकोण से हम बच्चे की महत्वाकांक्षा को हवा देकर उन्हें वैश्विक कॅरियर बनाने की प्रेरणा दे सकते हैं, ताकि वो अपना जीवन दुनिया को बेहतर बनाने और इसे हर किसी के लिए एक बेहतर स्थान में परिवर्तित करने के लिए समर्पित कर सकें।

गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान करके एसएफएस उत्तर और पश्चिम दिल्ली में 2000 से ज्यादा विद्यार्थियों को प्रभावित कर रहा है। इस स्कूल को पूर्व में सराहनीय पुरस्कार, जैसे नेशनल टीचिंग एक्सिलेंस अवार्ड, ब्रिटिश काउंसिल द्वारा द आईएसए स्कूल अवार्ड, सीबीएसई द्वारा सर्टिफिकेट ऑफ अचीवमेंट आदि दिए गए हैं।

एसएफएस के बारे में

आज के युग में दुनिया की ज्यादातर समस्याएं नैतिक मूल्यों की कमी और जगह पर कब्जा करने की प्रवृत्ति के कारण हैं, जो अन्य लोगों की पारस्परिक व वैश्विक समझ के अनुरूप न्यायेचित रूप से इस्तेमाल की जानी चाहिए। इस परिदृश्य में सेंट फ्रोबेल सेकंडरी स्कूल को गर्व है कि एक शैक्षिक संस्थान के रूप में यह अपनी प्रकृति के अनुरूप उन नैतिक मूल्यों का प्रसार करता है, जिनकी दुनिया में कमी है और विश्व में जिनके विकास की अत्यधिक आवश्यकता है।

संस्कृति एवं आधुनिकता के ऐतिहासिक चौराहे पर खड़े होकर, खास ऐसे देश में स्थित होने पर जिसे अपनी परंपरा पर गर्व है, एसएफएसएससी न केवल वर्तमान पीढ़ी, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को भी सही नैतिक मूल्य एवं संस्कृति प्रदान करने और उनमें नई सोच का विकास करने का महत्व समझता है, जिससे आज की दुनिया परिभाषित हो।

एचएफएसएससी के मूल्यों को अनेक विश्वस्तरीय सिस्टेमेटिक संस्थानों का सहयोग प्राप्त है, जो एसएफएसएससी के आदर्शों का प्रसार करने के लिए समर्पित हैं। इनमें पूरे विश्व में मान्य एवं वर्तमान उपयोगी करिकुलम, जीपीएस ट्रैक्ड स्कूल बस, टेक्नॉलॉजी युक्त क्लासरूम्स एवं लैब्स, आवश्यकत विशेषज्ञता से पूर्ण सर्वश्रेष्ठ फैकल्टी, एक्यूट मेडिकल केयर एवं मार्गदर्शन व काउंसलिंग के अवसर शामिल हैं, जो किसी भी तरह के शोषण के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए समर्पित विशेष सेल्स द्वारा प्रदान किए जाते हैं।

अनेक ज़ोन स्तरों पर विद्यार्थियों एवं फैकल्टी की निरंतर बेहतर परफॉर्मेंस एवं इंटरस्कूल प्रतियोगिताओं ने एसएफएसएससी को अनेक सम्मान दिलाए तथा पहचान की निरंतर बढ़ती भावना एवं इस नाम से जुड़े आदर के साथ सेंट फ्रोबेल आज एक प्रतिष्ठित नाम बन गया है।