नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष एवं केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जीवन पर आधारित एक प्रदर्शनी का शनिवार को यहां उद्घाटन किया।
पार्टी के दीनदयाल मार्ग स्थित मुख्यालय में लगायी गई इस प्रदर्शनी के उद्घाटन के मौके पर शाह ने पं. दीनदयाल उपाध्याय और डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किए।
इस अवसर पर पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, उपाध्यक्ष प्रभात झा एवं वैजयंत पांडा, महासचिव अरुण सिंह, वरिष्ठ नेता सतपाल महाराज, पार्टी के मीडिया विभाग के प्रमुख सांसद अनिल बलूनी और प्रवक्ता डॉ. विजय सोनकर शास्त्री भी उपस्थित थे।
‘मोदी-कहानी भारत माता के सच्चे सपूत की’ शीर्षक वाली इस प्रदर्शनी में मोदी के बचपन से लेकर अब तक के जीवन तथा फिर प्रधानमंत्री बनने के बाद देश के लिए किए गए कामों पर आधारित करीब 60 होर्डिंग लगाए गए हैं। इनमें गरीबी से संघर्ष से लेकर शिक्षा प्राप्त करने, संन्यासी जीवन, तीर्थयात्राओं के बाद राजनीतिक यात्रा के होर्डिंग शामिल हैं। यह प्रदर्शनी 20 सितंबर तक चलेगी।
प्रधानमंत्री मोदी का 17 सितंबर को जन्मदिन हैं और वह उस दिन 69 वर्ष के हो जाएंगे। भाजपा ने उनके जन्मदिन के मौके पर 14 सितंबर से 20 सितंबर तक सेवा सप्ताह मनाने की घोषणा की है। सेवा सप्ताह का शुभारंभ आज सुबह शाह एवं नड्डा ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में रोगियों की सेवा एवं स्वच्छता के लिए योगदान के साथ किया।