मुंबई। बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और उनकी पत्नी गौरी खान (Gauri Khan) की शादी को 28 साल पूरे हो गए है। बॉलीवुड में दोनों की जोड़ी को सबसे सफल और स्टाइलिश जोड़ियों में से एक मानी जाती है। इस खास मौके पर शाहरुख ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक फोटो शेयर की, जिसमें वह अपनी पत्नी गौरी खान के साथ नजर आ रहे हैं।
उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा, “हमेशा ही ऐसा लगता है कि कल की ही बात है, लगभग तीन दशक पूरे होने वाले हैं और तीन प्यारे-प्यारे बच्चे भी है। मैंने जितनी भी परियों की कहानियां सुनाई हैं उनके अलावा, मैं विश्वास करता हूं कि मुझे उतनी ही खूबसूरत मिली, जितनी खूबसूरत हो सकती थी।”
Feels like forever, seems like yesterday….Nearly three Decades and Dearly three kids old. Beyond all fairy tales I tell, I believe this one, I have got as beautiful as beautiful can be! pic.twitter.com/3qHwP7kjWx
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) October 24, 2019
ऐसी थी दोनों की लव-स्टोरी
शाहरुख और गौरी की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं थी। दोनों ने एक-दूसरे को पाने के लिए काफी संघर्ष किया। दोनों की पहली मुलाकात साल 1984 में एक कॉमन फ्रेंड की पार्टी के दौरान हुई थी। इसी दौरान शाहरुख गौरी को दिल दे बैठे और उस समय वह सिर्फ 18 साल के थे।
एक दिन जब गौरी शाहरुख के घर पर अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहीं थीं तो वो उन्हें बिना बताए दोस्तों के साथ आउट ऑफ स्टेशन चली गईं। तब शाहरुख को एहसास हुआ कि वो गौरी के बिना नहीं रह सकते। शाहरुख अपनी मां के बहुत करीब थे। इसलिए उन्होंने यह बात उनसे बताई। शाहरुख की मां ने उन्हें 10,000 रुपए दिए और कहा कि उसे ढूंढ लाओ।
इसके बाद शाहरुख अपने कुछ दोस्तों के साथ गौरी को ढूंढने के लिए निकल पड़े। काफी देर तक ढूंढने के बाद शाहरुख को गौरी एक बीच पर मिलीं। दोनों एक-दूसरे को देख गले लगकर खूब रोए। इसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया। लेकिन शाहरुख मुस्लिम और गौरी हिंदू ब्राह्मण परिवार से थीं। गौरी के माता-पिता इस रिश्ते के लिए कभी तैयार नहीं होते। अगर शाहरुख ने हिंदू होने का नाटक नहीं करते। इस दौरान शाहरुख को काम के लिए काफी स्ट्रगल करना पड़ा। उन्हें जो भी काम मिलता वो कर लेते थे। आखिरकार गौरी के पैरेंट्स शादी के लिए तैयार हो गए और 25 अक्टूबर 1991 में दोनों एक-दूसरे के हो गए।