Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
shaheed bhagat singh birth anniversary celebration at bhagat singh park vaishali nagar in ajmer-शहीद भगतसिंह की जयंती पर काटा केक, गाए आजादी के तराने - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer शहीद भगतसिंह की जयंती पर काटा केक, गाए आजादी के तराने

शहीद भगतसिंह की जयंती पर काटा केक, गाए आजादी के तराने

0
शहीद भगतसिंह की जयंती पर काटा केक, गाए आजादी के तराने
shaheed bhagat singh birth anniversary celebration at bhagat singh park vaishali nagar in ajmer

अजमेर। आज के युवाओं के लिए शहीद भगतसिंह की जीवनी प्रेरणादायी है। देश व समाज का परिवेश बदल रहा है। नैतिक संस्कारों में कमी आ गई। त्याग व सेवा की जगह निजी स्वार्थ हावी है। ऐसे में समाजसेवा, देशभक्ति का जज्बा जगाने सकारात्मक सोच की आवश्यकता है। ये विचार महापौर धंमेंद्र गहलोत ने वैशाली नगर स्थित शहीद भगतसिंह उद्यान में आयोजित शहीद भगतसिंह जयंती समारोह में व्यक्त किए।

भगतसिंह नौजवान सभा के विजय तत्ववेदी ने कहा कि सभी को त्याग के लिए आगे आना होगा, तभी यह देश सुरक्षित राह सकेगा। अख्तर अहमद ने जोशीले गाने के साथ कार्यक्रम का आगाज किया। सेरेमनी पब्लिक स्कूल के बच्चों ने सरला कुमावत के नेतृत्व में भारत माता एवं भगतसिंह की जीवनी की नाट्य प्रस्तुति दी।

इसके अलावा नन्हे मुन्ने बच्चों ने देश भक्ति से ओतप्रोत आकर्षक प्रस्तुतियां देकर अतिथियों का मन मोह लिया। लायंस क्लब की पूर्व अध्यक्ष लायन आभा गांधी एवं समिति अध्यक्ष डॉ केके शर्मा ने प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया।

shaheed bhagat singh birth anniversary celebration at bhagat singh park vaishali nagar in ajmer

उद्यान विकास समिति की कोर कमेटी के सदस्य राजेन्द्र गांधी ने बताया कि देश की आज़ादी में अपना सर्वस्व कुर्बान करने वाले शहीद भगतसिंह के 112वें जन्मदिन की पूर्व संध्या पर गार्डन को आकर्षक सजावट एवम रंगबिरंगी रोशनी के साथ सजाया गया।

इस अवसर पर भगतसिंह नौजवान सभा एवं उपस्थितजनों ने भारत माता की जय के उदघोष के साथ केक काटकर इस वीर सपूत का जन्मदिन मनाया। कार्यक्रम में समिति के आनंद गौड़, डॉ आरएन सारण, किशन लखवानी, सतीश विजयवर्गीय, डीके रघुवंशी, एनके माथुर, राजेश जैन, उमंग अध्यक्ष अनिल गर्ग, सचिव अशोक गर्ग सहित प्रमुख लोगों ने भगतसिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। कार्यक्रम में उद्यान में घूमने आने वाले एवं स्थानीय क्षेत्रवासी काफी संख्या में उपस्थित थे। सुरेश जैन ने सभी का आभार व्यक्त किया।