अजमेर। शहीद भगत सिंह नौजवान सभा एवं श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ अजमेर के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को रामनगर डिस्पेंसरी पर आने वाले मरीजों की सुविधार्थ गर्मी व धूप से बचाव के लिए शेल्टर होम का शुभारंभ किया गया।
सभा के विजय तत्ववेदी पिन्नू भैय्या ने बताया कि सुबह 8 बजे रामनगर डिस्पेंसरी पर शेल्टर की सुविधा का शुभारंभ सीईओ नार्थ प्रियंका रघुवंशी ने किया। अब आमजन को चिकित्सा परामर्श एवं टीकाकरण के लिए अपना नंबर आने तक सडक पर धूप में खडे होकर लाइन नहीं लगानी पडेगी।
इसके लिए परिसर मे एक अस्थाई टेंट लगाया गया है। कूलर एवं पीने के पानी की व्यवस्था भी रहेगी। शहर के प्रमुख चौराहों पर जो पुलिसकर्मी दिन रात सेवा दे रहें हैं उनके लिए संस्था की ओर से 500 फेस शील्ड एवं फेस मास्क भी पुलिस प्रशासन को भेंट किए जाएंगे। इस अवसर पर सभा के राजेश आचार्य, प्रमोद जैन, नारायण गुर्जर समेत अन्य संस्था सदस्य मौजूद रहे।