अजमेर। जनसहभागिता से ही विकास कार्यो को गति मिलती है। सरकार व प्रशासन तो निर्माण करा सकते हैं, लेकिन रखरखाव व देखभाल का कार्य आमजन के सहयोग से ही संभव है। सरकार के भरोसे रहने की मानसिकता को छोड़ना होगा।
ये बात महापौर धंमेंद्र गहलोत ने वैशाली नगर स्थित शहीद भगतसिंह उद्यान में भूतल टैंक एवं जनसुविधाओं के विस्तार के लोकार्पण समारोह में व्यक्त किए। गहलोत ने कहा कि अजमेर शहर को स्मार्ट सिटी का दर्जा मिला है, हम सबको मिलकर इसकी प्रतिष्ठा बनाए रखनी है।
इससे पूर्व सहयोग करने वाले व्यक्तियों एवं संस्थाओं के पदाधिकारियों को माला पहना कर सम्मानित किया गया। भूतल टैंक के निर्माण में पदम गुप्ता तथा डॉ. तेजवीर दहिया, स्टोर व बाथरूम निर्माण में बालदीप क्लब सागरविहार, लायंस क्लब अजमेर उमंग, नियति नाथ एवं एनडी जयसिंघानी का सहयोग रहा।
इस अवसर पर उद्यान विकास समिति के राजेन्द्र गांधी, केके शर्मा, नरेंद्र माथुर, आनंद गौड़, राजेश जैन, सतीश विजय, नीरज राठी, वीरेंद्र गोयल, किशन लखवानी, वरुण बाघ लायंस क्लब के महेंद्र जैन मित्तल, अनिल गर्ग, आभा गांधी, गजेंद्र पंचोली तथा गणमान्य लोग उपस्थित थे। अंत में उद्यान प्रबंधक सुरेश जैन ने सभी का आभार व्यक्त किया।