नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने दिल्ली के प्रदर्शनकारियों को वहां से हटने को राजी कराने के लिए सोमवार को वरिष्ठ अधिवक्ता संजय हेगड़े को वार्ताकार नियुक्ति किया तथा मामले की सुनवाई 24 फरवरी तक के लिए टाल दी।
न्यायमूर्ति संजय किशन कौल और न्यायमूर्ति के एम जोसेफ की खंडपीठ ने हेगड़े को अपने सहयोग के लिए दो और लोगों के चयन की अनुमति दी। हालांकि इसके लिए हेगड़े ने खुद ही वरिष्ठ अधिवक्ता साधना रामचंद्रन का नाम सुझाया।
इस बीच न्यायालय ने याचिकाकर्ताओं भाजपा नेता नंद किशोर गर्ग और अमित साहनी- के उस अनुरोध को फिलहाल ठुकरा दिया कि न्यायालय शाहीन बाग के प्रदर्शन स्थल को कम से कम एंबुलेंस और स्कूल वाहनों के आवागमन के लिए अंतरिम निर्देश दे।