नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी के शाहीन बाग में करीब दो माह से नागरिकता संशोधन कानून का विरोध कर रही महिलाओं का एक समूह रविवार को गृहमंत्री अमित शाह से मिलने निकला लेकिन पुलिस ने यह कहते हुए उन्हें रोक दिया कि इसके लिए गृह मंत्री से पूर्व अनुमति जरूरी है।
पुलिस ने बताया कि महिलाओं का दल शाहीन बाग से दिन में दो बजे के आसपास गृहमंत्री से मिलने के लिए निकला लेकिन उन्होंने पहले विरोध प्रदर्शन करने या गृह मंत्री से मिलने की इजाजत नहीं ली थी इसलिए उन्हें रोका गया है।
पुलिस के अनुसार जब इन महिलाओं को गृहमंत्री से मिलने के लिए अनुमति पत्र दिखाने को कहा तो उन्होंने पुलिस को बताया कि शाह को मिलने के लिए उन्होंने लिखित आग्रह किया था। पुलिस ने कहा कि बिना अनुमति पत्र के उन्हें आगे नहीं जाने दिया गया।
इससे पहले पुलिस ने उन्हें यह भी बताया कि उनके पास अनुमति पत्र नहीं है इसलिए वे विरोध मार्च भी नहीं कर सकती हैं। महिला प्रदर्शनकारियों ने कहा कि उनके पास कोई नेता नहीं है इसलिए गृह मंत्री उनमें से जिन्हें चाहें उन्हें बातचीत के लिए बुलाएं।
दिल्ली के शाहीन बाग ये महिलाएं दो माह से अधिक समय से नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में प्रदर्शन कर रही हैं।