टोरंटो। पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद आफरीदी ने ग्लोबल टी-20 कनाडा लीग में अपनी टीम ब्रैंम्पटन वॉल्व्स की ओर से 40 गेंदों में नाबाद 81 रन की जबरदस्त पारी खेलते हुए एडमंटन रॉयल्स के खिलाफ उसे 27 रन से जीत दिला दी।
आफरीदी ने 40 गेंदों की पारी में 10 चौके और पांच छक्के लगाते हुए नाबाद 81 रन की पारी खेली। ब्रैम्पटन के सीएए सेंटर में रविवार को यह मुकाबला खेला गया। ग्लोबल कनाडा लीग के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर आफरीदी की धुआंधार पारी का वीडियो साझा किया गया है।
पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने न केवल बल्ले से बल्कि गेंद से भी बढ़िया खेल दिखाया और विपक्षी टीम के हमवतन मोहम्मद हफीज़ का विकेट भी चटकाया। आफरीदी के अलावा लेंडल सिमंस की 34 गेंदों पर 59 रन की पारी से ब्रैम्पटन वॉल्व्स ने 20 ओवरों में 207 रन का बड़ा स्कोर बनाया। इसके जवाब में विपक्षी टीम निर्धारित ओवरों में 180 रन ही बना सकी। आफरीदी को उनके इस प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।