मुंबई । बॉलीवुड के चॉकलेटी हीरो शाहिद कपूर बॉक्सिंग पर आधारित फिल्म में काम करते नजर आ सकते हैं। शाहिद इन दिनों निर्देशकों को एक राइटर की तरह इंस्पायरिंग स्टोरीज के वन लाइनर देने लगे हैं।
बॉक्सिंग पर बेस्ड ऐसा ही एक वन लाइनर उन्होंने ‘एयरलिफ्ट’ फेम निर्देशक राजा कृष्ण मेनन को सुनाया था। यह कहानी राजा को पसंद आई और अब दोनों मिलकर इस पर फिल्म बनाने वाले हैं।
राजा कृष्णा मेनन ने बताया की हम इस साल दिसंबर तक इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगे। शाहिद ने इसका आइडिया मुझे इस साल की शुरूआत में दिया था। यह एक इंटरेस्टिंग स्टोरी है। हमारे यहां वैसे भी स्पोर्ट्स पर कम ही फिल्में बनती हैं। बनती भी हैं तो स्पेशली क्रिकेट और हॉकी पर ही बेस्ड होती हैं।
बॉलीवुड में अब तक बॉक्सिंग पर ‘मैरीकॉम’ और ‘साला खडूस’ जैसी फिल्में ही बनी हैं। ‘मैरीकॉम’ तो अच्छी खासी हिट रही थी फिर भी हम लोगों ने बॉक्सिंग पर कोई फिल्में अटेंम्प्ट नहीं की। अब शाहिद इस स्पोर्ट्स पर बेस्ड फिल्म करना चाहते हैं। यह एक अच्छी बात है।
राजा ने बताया की इन दिनों हम फिल्म का रिसर्च वर्क कर रहे हैं। अगस्त में हम हरियाणा भिवानी इलाके में भी जाएंगे। वहां जाकर देखेंगे कि कैसे वहां घर-घर पहुंची बॉक्सिंग ने लोगगों की सोच बदल दी है। खासतौर पर वहां फीमेल बॉक्सर्स के सामने आने के बाद पुरुषप्रधान समाज की सोच और अप्रोच में बदलाव आया है।
इस पहलू को भी हम अपनी फिल्म में दिखाएंगे। शाहिद ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ की शूटिंग में बिजी हैं। उसकी शूटिंग पूरी होने के बाद वह इस फिल्म पर काम शुरू कर देंगे।