लखनऊ शाहजहांपुर केस में उत्तर प्रदेश पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद प्रकरण में कथित रूप से लापता लड़की राजस्थान में बरामद हुई है। उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओ पी सिंह ने इसकी जानकारी दी है। बता दें, लड़की ने पूर्व केंद्रीय मंत्री चिन्मयानंद पर कई आरोप लगाए थे।
पुलिस महानिदेशक ने बताया ‘हमारी टीमें पिछले चार पांच दिनों से कई जगहों पर फैली हुई थीं। अंतत: लड़की को राजस्थान से बरामद किया गया है। लड़की को शाहजहांपुर लाया जा रहा है।’ प्रकरण से जुडे और सवालों पर डीजीपी ने ब्यौरा बाद में साझा करने की बात कही।’
आपको जानकारी में बता दें, शाहजहांपुर में चिन्मयानंद के एक महाविद्यालय से एलएलएम कर रही एक छात्रा ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करके चिन्मयानंद पर जान से मारने की धमकी देने और खुद के बदहाली में जीने की बात बताते हुए सरकार से मदद मांगी थी। यही नहीं लापता लड़की के माता-पिता ने 27 अगस्त को कॉलेज के निदेशक और बीजेपी नेता स्वामी चिन्मयानंद पर अपहरण का मामला दर्ज कराया था। इससे पहले लड़की ने चिन्मयानंद पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था।