शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश की शाहजहांपुर जिला पुलिस ने सट्टा लगाने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 11 सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से 16 लाख रुपए बरामद किए।
पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने बताया कि शहर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि साउथ सिटी कॉलोनी के एक मकान में सट्टा माफिया अपने एजेंटों के माध्यम से सट्टा लगवाता था। सूचना पर पुलिस ने मकान पर छापा मारकर 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
उन्होंने बताया कि आरोपियों में सट्टा माफिया का मुख्य सहयोगी राहत अली भी मौजूद था तथा एजेंटों द्वारा सट्टा लगा कर लाए गए रुपयों आदि का हिसाब कर रहा था। यह सट्टा मोबाइल फोन के व्हाट्सएप से लगाया जाता है।
आनंद ने बताया कि सट्टा माफिया राहत अली ने बताया कि वह वेद व्यास और बेदी के लिए काम करते हैं तथा दिन का जो भी सट्टा लगाया जाता है उसका पूरा हिसाब बेदी को भेज दिया जाता है।
पुलिस ने राहत अली, सुमन, अमित शर्मा, राजीव कुमार समेत 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 16 लाख़ तथा छह लैपटॉप एवं आठ फोन आदि बरामद किए है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया है। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है।