Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Shahrukh Khan to work in Rakesh Sharma's biopic - राकेश शर्मा की बायॉपिक में काम करेंगे शाहरुख खान - Sabguru News
होम Entertainment Bollywood राकेश शर्मा की बायॉपिक में काम करेंगे शाहरुख खान

राकेश शर्मा की बायॉपिक में काम करेंगे शाहरुख खान

0
राकेश शर्मा की बायॉपिक में काम करेंगे शाहरुख खान
Shahrukh Khan to work in Rakesh Sharma's biopic
Shahrukh Khan to work in Rakesh Sharma's biopic
Shahrukh Khan to work in Rakesh Sharma’s biopic

मुंबई । बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा की बायोपिक में काम करने जा रहे हैं। शाहरुख खान की फिल्म जीरो प्रदर्शित हो गयी है।

शाहरूख अब अब अपनी अगली फिल्म ‘सारे जहां से अच्छा’ की तैयारी में जुटेंगे। भारत के पहले अन्तरिक्ष राकेश शर्मा के जीवन पर आधारित इस फिल्म के बारे में शाहरुख ने बताया कि राकेश शर्मा की गरिमा और जिस बात के लिए वह जाने जाते हैं, उस बात प्रतिष्ठा बना कर रखेंगे।

उन्होंने कहा कि वह वादा करते हैं कि राकेश शर्मा की बायॉपिक को वह इस तरह प्रस्तुत करेंगे, जिससे उनकी प्रसिद्धि बरकरार रहेगी। शाहरुख ने कहा , “जब मैं यंग था, तब गिनती की महत्वपूर्ण चीजें हुई थीं, जिनमें से एक था राकेश शर्मा का स्पेस में जाना, इस समय मैं 19-20 साल का था, यह बात 1984 के आस-पास की है। किशोर अवस्था की यादों में उन दिनों ही दूसरी घटना मिल्खा सिंह वाली थी। धनराज पिल्लई, प्रकाश पादुकोण और सुनील गावस्कर के जीत का समय भी उसी दौरान था। इस दौरान फिल्मों में मेरे लिए अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर का बड़ा नाम था। बिजनस की दुनिया में सिर्फ विमल सूटिंग्स का नाम हुआ करता था। यह घटना उन्हीं दिनों की है। इसलिए मुझे अच्छी तरह याद भी है।’

शाहरुख ने कहा ,“वैसे अभी तक मैंने राकेश शर्मा की बायॉपिक पर जरा सा भी काम नहीं किया है, लेकिन ऐसे लिविंग लेजंड की कहानी को जीने का मौका मिलना बहुत बड़ी बात है। मुझे अभी यह भी पता नहीं है कि उस बायॉपिक को हम कब शुरू करेंगे, अब तक कोई भी डेट फाइनल नहीं की गई है। फिल्म जीरो का काम चल रहा था इसलिए मैंने भी उनसे मांगा है। जब भी वह फिल्म शुरू होगी मैं वादा करता हूं, उस कहानी और राकेश शर्मा की गरिमा को बरकरार रखूंगा। राकेश शर्मा की बायॉपिक को हम बहुत ज्यादा पर्सनल लेवल पर रखेंगे।’

‘सारे जहां से अच्छा’ को महेश मथाई निर्देशित करेंगे, जबकि फिल्म के निर्माता सिद्धार्त रॉय कपूर होंगे। फिल्म का टाइटल ‘सारे जहां से अच्छा’ इसलिए है क्योंकि राकेश शर्मा के अंतरिक्ष उड़ान के समय जब तात्कालिक प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने राकेश शर्मा से पूछा कि अंतरिक्ष से हमारा भारत कैसा दिखाई देता है तब राकेश शर्मा ने जवाब में कहा था, सारे जहां से अच्छा। राकेश शर्मा के इस जवाब ने हर हिन्दुस्तानी को रोमांचित कर दिया था।