अजमेर। रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष शकील सैफी ने जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला के चीन के सहयोग से 370 को पुनः कश्मीर में लागू किए जाने के बयान की निंदा की है।
सैफी आज राजस्थान में अजमेर के ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में हाजिरी लगाने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जब पूरा देश चीन के खिलाफ एकजुट है तब चीन की हिमायत करना किसी को भी स्वीकार नहीं होगा।
अब्दुल्ला असाधारण राजनेता है। वह पूर्व मुख्यमंत्री के साथ साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री और संसद सदस्य भी हैं। ऐसे में उनका बयान चिंतनीय, दुखद और देश विरोधी है।
उन्होंने कहा कि उनके बयान से लगता है कि वह देश को तोड़ने की सोच रखते हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश को जोड़ने की बात कर सबका विकास और सबका विश्वास की नीति पर काम कर रहे हैं और मोदी के रहते चीन के सहयोग से कश्मीर में धारा 370 पुनः लागू करने का सपना पूरा नहीं किया जा सकता।
सैफी ने कहा कि कश्मीर का आम नागरिक मोदी सरकार के फैसले के साथ है और वहां वर्तमान में शांति है और पत्थरबाजी की घटनाएं भी अब नहीं हो रही है।