ढाका। बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन श्रीलंका के खिलाफ होने वाले पहले टी-20 सीरीज से बाहर हो सकते हैं। उनकी उंगली की चोट अभी तक पूरी तरह से ठीक नहीं हुई है। बांग्लादेश ने 15 फरवरी को होने वाले पहले टी-20 मैच के लिए 15 सदस्यीय टीम का एलान किया था जिसमें शाकिब का नाम था।
वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने शाकिब के हवाले से लिखा है कि इस मुद्दे को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन डॉक्टर ने मुझसे कहा है कि इस चोट को ठीक होने में दो सप्ताह से कम का समय लगेगा। अगर ऐसा होता है तो मैं पूरी टी-20 सीरीज से बाहर हो सकता हूं।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने हालांकि अभी तक इस बारे में कुछ भी नहीं कहा है।
शाकिब की उंगली में चोट 27 जनवरी को त्रिकोणीय वनडे सीरीज के फाइनल में लगी थी। इसी चोट के कारण वह श्रीलंका के खिलाफ खेली गई दो टेस्ट मैचों की सीरीज से बाहर हो गए थे।