Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Shalini Pathak and Divyang Samra to be brand ambassador for assembly elections of Ajmer district-शालिनी पाठक और दिव्यांग सांवरा होंगे अजमेर जिले के ब्रांड एम्बेसेडर - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer शालिनी पाठक और दिव्यांग सांवरा होंगे अजमेर जिले के ब्रांड एम्बेसेडर

शालिनी पाठक और दिव्यांग सांवरा होंगे अजमेर जिले के ब्रांड एम्बेसेडर

0
शालिनी पाठक और दिव्यांग सांवरा होंगे अजमेर जिले के ब्रांड एम्बेसेडर

अजमेर। विधानसभा चुनाव में मतदान जागरुकता बढ़ाने के लिए आयोजित की जा रही स्वीप गतिविधियों के तहत इंडोनेशिया के जकार्ता में आयोजित एशियन गेम्स में कबड्डी की रजत पदक विजेता शालिनी पाठक और दिव्यांग सांवरा को अजमेर जिले का ब्रांड एम्बेसेडर नियुक्त किया गया है।

इनके साथ ही जिले के सभी कॉलेजों में कैम्पस एम्बेसेडर नियुक्त कर मतदान के लिए जागरुकता बढ़ाई जा रही है। यह सभी प्रतिनिधि आगामी चुनाव में मतदान करने के लिए आमजन को प्रेरित करेंगे।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर आरती डोगरा ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित एक कार्यक्रम में इन सभी का स्वागत किया गया। जिला कलक्टर ने कहा कि जिले में मतदान के लिए आम लोगों को प्रेरित करने के लिए इन प्रतिनिधियों की नियुक्ति की गई है।

जिला एम्बेसेडर नियुक्ति की गई शालिनी पाठक जकार्ता एशियन गेम्स में रजत पदक जीतने वाली भारतीय कबड्डी टीम की सदस्य एवं जानी मानी स्पोटर्स सेलेब्रिटी हैं। वे अजमेर में हाड़ी रानी बटालियन में डिप्टी कमांडेंट के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने सैफ खेलों सहित कई प्रतियोगिताओं में पदक जीते हैं।

इसी तरह जिला एम्बेसेडर नियुक्त किए गए दिव्यांग सांवरा एक ऎसी शख्सियत है, जिसने हालातों से हार नहीं मानी। शारीरिक अक्षमता के बावजूद सांवरा ने घर बैठने के बजाए अपने जैसे दिव्यांगजनों को प्रशिक्षित करने का बीड़ा उठाया। वह मीनू मनोविकास स्कूल में मास्टर ट्रेनर हैं और दिव्यांगों को हालात से लडकर आगे बढ़ने की सीख देते हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि इस बार विधानसभा चुनाव में मतदान के लिए निर्वाचन विभाग का प्रयास है कि प्रत्येक व्यक्ति मतदान करने अवश्य जाएं। इसके लिए युवाओं के कंधों पर विशेष जिम्मेदारी रहेगी। प्रत्येक कॉलेज में निर्वाचन विभाग द्वारा कैम्पस एम्बेसेडर नियुक्त किए गए हैं।

इन प्रतिनिधियों की जिम्मेदारी होगी कि अपने साथी युवाओं, उनके परिवारों को मतदान के प्रति जागरुक करें। निर्वाचन विभाग दिव्यांगजनों को शत प्रतिशत मतदान केंद्र तक पहुंचाने के लिए विशेष तैयारी कर रहा है।

जिला परिषद के सीईओ एनं स्वीप प्रभारी अरुण गर्ग ने कहा कि कैम्पस एम्बेसेडर की भूमिका वोटर लिस्ट में अंपजीकृत युवाओं, शिक्षकों और उनरके परिवारजनों की पहचान कर नाम जुड़ाने की रहेगी। इसी तरह यह प्रतिनिधि अन्य सहयोगी गतिविधियों, स्वीप गतिविधियों, राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन सहित अन्य गतिविधियों में सहयोग करेंगे। कॉलेजों में मतदाता साक्षरता क्लब स्थापित किए जाएंगे।

जिला एम्बेसेडर शालिनी पाठक ने सभी युवाओं से अपील की कि वे बढ़-चढ़ कर मतदान जागरुकता कार्यक्रमों में सहयोग करें। युवा पूरे मन से इस अभियान में जुटेंगे तो निश्चित रूप से शानदार परिणाम हासिल होंगे। वहीं सांवरा ने सभी को मतदान के लिए प्रेरित करने की बात कही।

कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी अंजलि राजौरिया, आईएएस प्रशिक्षु तेजस्वी राणा, अतिरिक्त जिला कलक्टर अबु सूफियान चौहान एवं एमएल नेहरा सहित अन्य अधिकारी, कैम्पस एम्बेसेडर आदि उपस्थित थे।