Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
शेन वार्न की बैगी ग्रीन कैप को मिली 5 करोड़ Rs की कीमत - Sabguru News
होम Sports Cricket शेन वार्न की बैगी ग्रीन कैप को मिली 5 करोड़ Rs की कीमत

शेन वार्न की बैगी ग्रीन कैप को मिली 5 करोड़ Rs की कीमत

0
शेन वार्न की बैगी ग्रीन कैप को मिली 5 करोड़ Rs की कीमत

मेलबोर्न। आस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी भीषण आग और उससे हुई व्यापक तबाही के मद्देनज़र पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए आस्ट्रेलिया के महान लेग स्पिनर शेन वार्न की बैगी ग्रीन कैप को नीलामी में पांच करोड़ रूपये (10 लाख आस्ट्रेलियन डॉलर) से अधिक की कीमत मिली है।

वार्न की बैगी ग्रीन की नीलामी शुक्रवार सुबह समाप्त हुई और इस विश्व प्रसिद्ध कैप को सिडनी से किसी एमसी नाम के व्यक्ति को बेचा गया। इसे 10 लाख 7500 आस्ट्रेलियन डॉलर की कीमत मिली है। नीलामी वेबसाइट के अनुसार एमसी की पहचान का अभी खुलासा नहीं किया गया है। नीलामी के अंतिम चरण में एमसी और गार्डन से डब्ल्यूसी के बीच नज़दीकी मुकाबला हुआ लेकिन अंत में एमसी जीतने में कामयाब रहे।

इस नीलामी से मिली राशि आस्ट्रेलियन रेड क्रॉस बुश फायर अपील को जाएगी। नीलामी के बाद वार्न ने सोशल मीडिया पर सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मैं उन सभी लोगों का शुक्रगुज़ार हूं जिन्होंने नीलामी में बोली लगाई। मैं सफल बोलीदाता का खासतौर पर धन्यवाद करना चाहता हूं जिन्होंने अपनी उदारता से मुझे अभिभूत कर दिया। यह मेरी कल्पना से बाहर था। यह राशि सीधे रेड क्रॉस बुशफायर अपील को जाएगी। मैं एक बार फिर से सभी का धन्यवाद करना चाहता हूं।

वॉर्न की कैप की नीलामी को सुबह 10 बजे समाप्त होना था लेकिन अंतिम मिनटों में कई बोलियां आने से इसे 10 मिनट के लिए बढ़ाया गया था। वार्न ने इस आग से प्रभावित लोगों की मदद के लिए अपनी बैगी ग्रीन कैप की नीलामी करने का फैसला किया था जो उन्होंने अपने पूरे टेस्ट करियर के दौरान पहनी थी। वार्न की कैप की यह राशि जनवरी 2003 में सर डॉन ब्रैडमैन की कैप को मिली 4,25000 आस्ट्रेलियाई डॉलर की राशि को काफी पीछे छोड़ चुकी है।

इस बीच फार्मूला वन के पूर्व विश्व चैंपियन लुईस हैमिल्टन ने आग पीड़ितों और जानवरों को बचाने के लिए लगी सेवाओं के लिए पांच लाख आस्ट्रेलियाई डॉलर दान किए हैं। अमरीका के एनबीए में खेल रहे नौ आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने अपने देश की मदद के लिए आगे आते हुए राहत कार्यों में सात लाख 50 हजार डॉलर (5 करोड़ 37 लाख रूपए) दान किया है।

इन एनबीए खिलाड़ियों में फिनिक्स संस के आरोन बाएंस, फिलेडेल्फिया(76 ईयर्स) के जोना बोल्डन और बेन सिमंस, डलाक्स मेवरिक्स के रेयान ब्रोकऑफ, क्लीवलैंड कैवेलियर्स के मैथ्यू डेलावेदोवा और दांते एग्जम, उटाह जैज़ के जो इंगल्स, डेटराएट्स पिस्टंस के थॉन मेकर और सैन एंटोनियो स्पर्स के पैटी मिल्स शामिल हैं।

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज वार्न के अलावा कई और खिलाड़ियों ने भी आग पीड़ितों की मदद की है। क्रिस लिन, ग्लेन मैक्सवेल और डी आर्सी शार्ट जैसे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स बिग बैश लीग में अपनी ओर से मारे जाने वाले हर छक्के पर 250 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (18 हजार रुपए) दान देने की घोषणा कर चुके हैं।

टेनिस स्टार रूस की मारिया शारापोवा और सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने भी आग पीड़ितों के लिए बने कोष में अपनी ओर से 25-25 हजार डॉलर देने का फैसला किया है।