नई दिल्ली। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई आल राउंडर शेन वाटसन ने आईपीएल को अलविदा कह दिया है। वाटसन की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स इस बार आईपीएल के प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकी और तालिका में सातवें स्थान पर रही।
चेन्नई के टीम प्रबंधन ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि वाटसन ने चेन्नई टीम के रविवार को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ आखिरी मैच के बाद अपने फैसले के बारे में टीम साथियों और चेन्नई फ्रैंचाइजी को सूचित कर दिया था। वाटसन के इस फैसले के साथ उनके शानदार आईपीएल करियर का समापन हो गया।
वाटसन ने 2008 में राजस्थान रॉयल्स और 2018 में चेन्नई के साथ खिताब जीता। वह 2008 और 2013 में दो बार प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे।
वाटसन ने आईपीएल में तीन टीमों की तरफ से कुल 145 मैच खेले और 137.91 के स्ट्राइक रेट से 3874 रन बनाए। वाटसन ने आईपीएल में चार शतक बनाए और एक हैट्रिक सहित कुल 92 विकेट लिए। वाटसन ने राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु की कप्तानी की थी। 39 वर्षीय वाटसन ने यूएई में आईपीएल के मौजूदा सत्र में 11 मैचों में 299 रन बनाए।