Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
शांति धारीवाल ने अजमेर में स्मार्ट सिटी कार्यों की धीमी गति पर नाराजगी जताई - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer शांति धारीवाल ने अजमेर में स्मार्ट सिटी कार्यों की धीमी गति पर नाराजगी जताई

शांति धारीवाल ने अजमेर में स्मार्ट सिटी कार्यों की धीमी गति पर नाराजगी जताई

0
शांति धारीवाल ने अजमेर में स्मार्ट सिटी कार्यों की धीमी गति पर नाराजगी जताई


अजमेर। राजस्थान के स्वायत्त शासन, नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल ने अजमेर में चल रहे स्मार्ट सिटी कार्यों की धीमी गति पर नाराजगी प्रकट करते हुए सारा ध्यान नए कामों पर दिए जाने के निर्देश दिए हैं।

धारीवाल आज दो दिवसीय दौरे पर अजमेर आए। उन्होंने यहां जिलाधीश कार्यालय स्थित सभागार में स्मार्ट सिटी की समीक्षा बैठक ली और अधिकारियों को निर्देश दिए। धारीवाल ने एलिवेटेट रोड के कार्याें की गति बढ़ाने के लिए कहा। निर्धारित समयावधि में कार्य पूर्ण करने के लिए उसकी पार्टस प्लानिंग करके सीधी मॉनिटरिंग की जाए।

आनासागर एस्केप चैनल के प्राकृतिक बहाव को निर्बाध रखने के लिए उसका रिपेरियंग एवं मैनटेंस प्लान के अनुसार सुनिश्चित किया जाए। जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में मेडिसन ब्लॉक बनाने के स्थान का निरीक्षण किया। मेडिसन ब्लॉक को मुख्य सड़क से जोड़ने वाले एपरोच मार्ग को चौड़ा करने की आवश्यकता बताई।

उन्होंने सुभाष उद्यान के कार्यों की समीक्षा के दौरान आमजन के लिए शाम के समय भी निःशुल्क खुलवाने की संभावनाओं के बारे में निर्देश दिए। साथ ही जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के सहायक अभियंता नगर उपखण्ड तृतीय फॉयसागर पम्पिंग स्टेशन पर जल वितरण प्रणाली सुदृढ़ करने के लिए कहा।

मुख्य राइजिंग लाइन से अवैध कनेक्शन की जांच भी की जाएगी। पुरानी विश्राम स्थली पर बर्ड पार्क प्रोजेक्ट की सराहना की। पक्षियों को नैस्टिंग बढ़ाने के संबंध में पक्षी विशेषज्ञों की सलाह भी ली जाए। पालबीचला होते हुए तोपदड़ा को श्रीनगर रोड से जोडने वाले वैकल्पिक मार्ग के संबंध में प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश प्रदान किए।

इस अवसर पर स्वायत शासन विभाग के शासन सचिव भवानी सिंह देथा, नगर निगम आयुक्त चिन्मयी गोपाल, अजमेर विकास प्राधिकरण आयुक्त गौरव अग्रवाल, स्मार्ट सिटी के अविनाश शर्मा सहित परियोजना से जुड़े अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में धारीवाल ने कहा कि वह अजमेर में चल रहे स्मार्ट सिटी के कार्यों से संतुष्ट नहीं है। कुल काम अनावश्यक स्वीकृत किए गए हैं जिनमें बदलाव किया जाएगा और जो काम सुस्त गति से चल रहे हैं उन्हें गति प्रदान की जाएगी। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि राज्य में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के चेयरमैन अब नियमित अजमेर आकर कामों की निगरानी करेंगे।

उन्होंने कहा कि अब तक स्मार्ट सिटी कार्यों में जो विलंब हो चुका है उसको छोड़ दें, लेकिन आगे सभी काम समय सीमा में पूरे कराए जाने के प्रयास किए जाएंगे और शहर की जनता की जरूरतों के अनुसार नए काम स्वीकृत किए जाएंगे।

उन्होंने आनासागर लेक फ्रंट, चिल्ड्रन पार्क, पटेल मैदान और इंडोर स्टेडियम, जेएलएन अस्पताल, आदि पर हो रहे करोड़ों रुपए के खर्च पर मोहर लगाते हुए कहा कि यह सब जनता की सहूलियत के लिए किया जा रहा है। एक सवाल के जवाब में धारीवाल ने शहर की 90 फीसदी आबादी क्षेत्र को सीवर कनेक्शन से जोड़ने का कहा तथा शहर की यातायात व्यवस्था सुधारे जाने की जरूरत बताई।