धौलपुर। राजस्थान के धौलपुर में नगर परिषद की ओर से मेला ग्राउंड में मंगलवार रात को आयोजित शरद महोत्सव कार्यक्रम के दौरान जमकर उत्पात के बाद अफरातफरी फैल गई।
अफरातफरी के बीच डांस नहीं देख पाने से नाराज लोगों ने अतिथियों के लिए रखी गई कुर्सियों में जमकर तोड़फोड़ की। कार्यक्रम के दौरान नगर परिषद की ओर से सुरक्षा के लिए कोई विशेष इंतजाम नहीं किए जाने से पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी और हालातो को देखते हुए मौके पर मौजूद कलक्टर अनिल अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह को मोर्चा संभाला पड़ा।
बताया गया कि हरियाणवी डांसर के स्टेज पर आते ही लोग नगर परिषद द्वारा लगाई गई बल्लियों पर चढ़ने लगे। मेले में अव्यवस्थाओं को देखते कलक्टर ने लोगों से पांडाल में लगाई गई बल्लियों पर न चढ़ने की अपील की लेकिन कुछ शरारती तत्व नहीं माने तो उत्पात मचाने पर पुलिस अधीक्षक ने उनको राउंड अप कर लिया।
हरियाणवी डांसर के कार्यक्रम को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग मेला ग्राउंड पहुंचे थे और भीड़ का आलम यह था कि महज 200 मीटर की पैदल दूरी भी लोग एक घंटे में पूरी कर पाए। कार्यक्रम के दौरान मीडियाकर्मियों के लिए बनाई गई गैलरी में पार्षदों के मिलने वाले लोगों को बैठा दिया गया।
इसी दौरान पत्रकार एक कोने में खड़े होकर कवरेज लेने लगे तो नगर परिषद के एक जनप्रतिनिधि ने पुलिसकर्मियों को पत्रकारों को वहां से हटाने का इशारा किया। इस पर पुलिसकर्मियों ने पत्रकारों को धक्के देकर वहां से हटा दिया।