मुंबई । राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार ने बुधवार को कहा कि मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ विधानसभाओं के चुनाव के परिणाम ‘बदलाव की शुरुआत’ है तथा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत सरकारों की नीतियों को पूरी तरह नकार दिया गया है।
बुधवार को 78 वर्ष के हुए पवार ने यह बयान जन्मदिन की शुभकामना देने आये पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं का अाभार जताते हुए कहा कि उनकी पार्टी कांग्रेस का समर्थन करेगी। उन्होंने समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) से श्री राहुल गांधी के नेतृत्व वाली पार्टी का समर्थन करने की सलाह दी।
भाजपा की ओर से गांधी की लगातार की जा रही आलोचनाओं का जिक्र करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि लोग कांग्रेस अध्यक्ष का उपहास उड़ाये जाने को पसंद नहीं करते हैं। कांग्रेस ने राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भाजपा को सत्ता से बेदखल कर दिया है तथा मध्य प्रदेश में यह सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरकर सामने आयी है।
राकांपा प्रमुख ने कहा, “ लोगों ने मोदी सरकार के विरुद्ध नाराजगी का इजहार कर दिया है। विधानसभा चुनावों के परिणाम बदलाव की शुरुआत है। लोगों ने श्री मोदी की किसान और व्यापारी विरोधी नीतियों को नकार दिया है।” भाजपा की शिवसेना की ओर से लगातार की जा रही आलोचनाओं के संबंध में पवार ने कहा कि उद्धव ठाकरे नीत पार्टी (शिव सेना) भले ही अपने वरिष्ठ सहयोगी की आलोचना करे लेकिन दोनों भविष्य में एक साथ ही चुनाव लड़ेंगे। पवार ने आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी सरकार ने भारतीय रिजर्व बैंक से परामर्श किये बगैर ही नोटबंदी का निर्णय लागू किया।