नई दिल्ली। महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर जारी कट के बीच एनसीपी प्रमुख शरद पवार आज (बुधवार) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। हालांकि, पवार और मोदी के बीच यह मुलाकात राज्य के किसानों के लिए विशेष पैकेज को लेकर होगी।
बता दें, महाराष्ट्र में बेमौसम बरसात ने 70 हेक्टेयर जमीन की फसल को बर्बाद कर दिया है और कुल नुकसान तकरीबन 5 हजार करोड़ रुपये का हुआ है। इस मुद्दे को लेकर संसद परिसर में शिवसेना सांसदों ने भी प्रदर्शन किया था।
वहीं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी आज फिर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर चर्चा करेगी। इस मसले पर कल भी उन्होंने खड़गे-एंटनी समेत कई वरिष्ठ नेताओं से चर्चा की थी।