अजमेर। अजमेर स्थित तीर्थराज पुष्कर पर आज शरद पूर्णिमा के मौके पर प्रारंभ हुए कार्तिक स्नान में हजारों श्रद्धालुओं ने स्नान कर पुण्य कमाया।
कार्तिक स्नान एक माह तक चलेगा और इसका समापन आगामी 23 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा पर होने वाले महास्नान के साथ संपन्न होगा। इस बीच कार्तिक एकादशी 19 नवंबर से कार्तिक पूर्णिमा 23 नवंबर तक पुष्कर का सालाना धार्मिक मेला भी भरेगा। इस पंचतीर्थ स्नान के दौरान पवित्र सरोवर में लाखों श्रद्धालु स्नान कर पुण्य अर्जित करेंगे।
गौरतलब है विश्व विख्यात पुष्कर मेला आयोजित होने में महज पंद्रह दिन की अंतराल माना जा सकता है क्योंकि धार्मिक स्नान से पहले पुष्कर पशु मेला भी आयोजित होना है। बावजूद इसके पुष्कर सरोवर के घटते जलस्तर एवं कस्बे में जलसंकट के चलते स्थिति विकट है।
पानी की कमी के कारण श्रद्धालुओं को परेशानी उठानी पड़ सकती है। वर्तमान में 96 घंटे से ज्यादा लंबे फासले पर भी पर्याप्त मात्रा में विभाग पानी की सप्लाई नहीं कर पा रहा है।
इधर तीर्थ पुरोहित संघ ने जिला प्रशासन से स्नानार्थियों की सुविधा के लिए पुष्कर सरोवर एवं सरोवर के जल कुंडों में अतिरिक्त पानी छोड़ने की मांग की है।
उल्लेखनीय है कि फिलहाल पुष्कर सरोवर में महज चार फीट पानी बचा है और सरोवर किनारे विभिन्न घाटों पर बने 19 कुंड में से अधिकांश खाली पड़े है।