नयी दिल्ली । लोकतांत्रिक जनता दल के वरिष्ठ नेता शरद यादव ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को ‘बीमा कम्पनियों की लूट’ की योजना बताते हुए आज आरोप लगाया इससे किसानों को कोई लाभ नहीं हो रहा है और बीमा कम्पनियां मालामाल हो रही हैं।
यादव ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि बीमा कम्पनियों ने वर्ष 2017 में किसानों के बीमा दावों में से केवल 32 प्रतिशत का भुगतान किया। इस योजना से केवल 11 प्रतिशत किसानों को फायदा हुआ जबकि जबकि बीमा कम्पनियों ने 9929 करोड़ रुपये की कमाई की जो इससे पूर्व के वर्ष की तुलना में लगभग 32 प्रतिशत अधिक है।
उन्होंने देश में बढ़ती बेरोजगारी की चर्चा करते हुए कहा कि देश में करीब 12 करोड़ युवा बेरोजगार है और प्रतिदिन 550 नौकरियां समाप्त हो रही हैं। उन्होंने कहा कि सत्ता में आने के पहले भारतीय जनता पार्टी ने अपने प्रचार के लिए सोशल मीडिया को हथियार बनाया था लेकिन अब इस पर सरकार के खिलाफ आवाज उठने लगी है तो वह इस पर लगाम लगाना चाहती है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया आम आदमी का हथियार है और इस पर किसी हमले को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।