नयी दिल्ली । इंग्लैंड दौरे पर चोट के कारण ट्वंटी 20 सीरीज़ से बाहर हुये तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह मेजबान टीम के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज़ से भी बाहर हैं जिनकी जगह अब शार्दुल ठाकुर को टीम में लिया गया है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की। चयनकर्ताओं ने मध्यम तेज़ गेंदबाज़ ठाकुर को 12 जुलाई से शुरू होने जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज़ के लिये भारत की 16 सदस्यीय टीम में शामिल किया है।
बीसीसीआई ने जारी बयान में कहा की अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने ठाकुर काे बुमराह की जगह भारत की वनडे टीम में शामिल किया है।
बोर्ड ने कहा की बुमराह की चार जुलाई को लीड्स में सर्जरी हुयी है जिसके बाद वह स्वदेश वापिस लौट आये हैं। उनकी सर्जरी काफी सफल रही है और वह बीसीसीआई की मेडिकल टीम के मार्गदर्शन में रिहैबिलिटेशन से गुजरेंगे।
बुमराह को आयरलैंड के खिलाफ डबलिन में पहले ट्वंटी 20 के दौरान अंगूठे में चोट लग गयी थी जिसके कारण उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ ट्वंटी 20 सीरीज़ से बाहर होना पड़ा था। दीपक चाहर को उनकी जगह मौजूदा ट्वंटी 20 सीरीज़ में शामिल किया गया है।
भारत और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज़ के मैच 12 जुलाई को नॉटिंघम, लंदन में 14 जुलाई को और 17 जुलाई को लीड्स में खेले जाएंगेे।
वनडे टीम इस प्रकार है– विराट कोहली(कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी(विकेटकीपर),दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, शार्दुल ठाकुर,हार्दिक पांड्य, सिद्धार्थ कौल, उमेश यादव।