मुंबई। यूरोपीय बाजार से मिले सकारात्मक संकेत और घरेलू स्तर देश की प्रमुख दूरसंचार कंपनियों भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया लिमिटेड द्वारा दिसंबर से टैरिफ में बढोतरी करने की घोषणा से मिले समर्थन के बल पर मंगलवार को शेयर बाजार में तेजी का रूख कायम रहा।
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 185.51 अंक बढ़कर 40469.70 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 55.60 अंक बढ़कर 11940.10 अंक पर बंद हुआ। इस दौरान मझौली कंपनियों में जहां बिकवाली देखी गयी वहीं छोटी कंपनियों में लिवाली का रूख रहा। बीएसई का मिडकैप 0.05 प्रतिशत उतरकर 14830.49 अंक पर रहा जबकि स्माॅलकैप 0.31 प्रतिशत चढ़कर 13404.51 अंक पर पहुंच गया।
बीएसई में बढ़त में रहने वाले प्रमुख समूहों में टेलीकॉम 8.52 प्रतिशत, एनर्जी 2.38 प्रतिशत, पावर 0.92 प्रतिशत, टेक 0.88 प्रतिशत, बैकिंग 0.54 प्रतिशत, यूटिलिटी 0.55 प्रतिशत शामिल है। गिरावट में रहने वालों में धातु 0.94 प्रतिशत, ऑटो 0.74 प्रतिशत, एफएमसीजी 0.58 प्रतिशत शामिल है। बीएसई में कुल 2732 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 1158 बढ़त और 1385 गिरावट में रहे जबकि 189 में कोई बदलाव नहीं हुआ।
वैश्विक स्तर पर अमेरिकी बाजार मिश्रित खुले। यूरोपीय बाजार में लगभग तेजी रही जबकि एशियाई बाजार मिलेजुले रहे। ब्रिटेन का एफटीएसई 1.22 प्रतिशत, जर्मनी का डैक्स 1.16 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 1.55 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.85 प्रतिशत की बढ़त में रहा जबकि जापान का निक्की 0.53 प्रतिशत और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.34 प्रतिशत की गिरावट में रहा।
बीएसई का सेंसेक्स 172 अंकों की तेजी के साथ 40456.36 अंक पर खुला। एशियाई बाजारों के कमजोर संकेतोें के कारण यह सत्र के मध्य में 40290.21 अंक के निचले स्तर तक फिसला लेकिन इसके बाद शुरू हुई लिवाली के बल पर यह 40544.13 अंक के उच्चतम स्तर तक पहुंच गया। अंत में यह पिछले दिवस के 40284.19 अंक की तुलना में 0.46 प्रतिशत अर्थात 185.51 अंक बढ़कर 40469.79 अंक पर रहा।
एनएसई का निफ्टी 35 अंकों की बढ़त के साथ 11919.45 अंक पर खुला। बिकवाली के कारण यह 11881.75 अंक के निचले स्तर तक फिसला लेकिन लिवाली के जाेर से यह 11958.85 अंक के उच्चतम स्तर तक चढ़ा। अंत में यह पिछले दिवस के 11884.50 अंक की तुलना में 0.47 प्रतिशत अर्थात 55.60 अंक बढ़कर 11940.10 अंक पर रहा। निफ्टी में शामिल कंपनियों में से 24 हरे निशान में और 26 लाल निशान में रही।
टेलीकॉम क्षेत्र की कंपनी वोडाफोन आइडिया लिमिटेड के आइडिया नाम से सूचीबद्ध कंपनी के शेयर में सबसे अधिक 34.68 प्रतिशत की बढोतरी दर्ज की गयी। इस क्षेत्र की भारती एयरटेल में 7.36 प्रतिशत की तेजी रही और यह सेंसेक्स में बढ़त में रहने वालों में अव्वल रही।
इसके अतिरिक्त बढ़त में रहने वालों में रिलायंस 3.52 प्रतिशत, एक्सिस बैंक 3.43 प्रतिशत, पावरग्रिड 2.44 प्रतिशत, स्टेट बैंक 1.57 प्रतिशत, टेक महिंद्रा 1.57 प्रतिशत, इंड्सइंड बैंक 1.26 प्रतिशत, इंफोसिस 1.03 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक 0.82 प्रतिशत, सन फार्मा 0.34 प्रतिशत और बजाज ऑटो 0.22 प्रतिशत शामिल है।
गिरावट में रहने वालों में येस बैंक 2.66 प्रतिशत, महिंद्रा 2.19 प्रतिशत, टाटा स्टील 2.02 प्रतिशत, टीसीएस 2.02 प्रतिशत, टाटएमटीआरडीवीआर 1.40 प्रतिशत, टाटा मोटर्स 1.35 प्रतिशत, हीरो मोटोकार्प 1.34 प्रतिशत, वेदांता 1.22 प्रतिशत, एशियन पेंट्स 1.02 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 1.02 प्रतिशत, एचडीएफसी 0.96 प्रतिशत, हिन्दुस्तान यूनिलीवर 0.96 प्रतिशत, मारूति 0.78 प्रतिशत, एचसीएलटेक 0.58 प्रतिशत, ओएनजीसी 0.56 प्रतिशत, आईटीसी 0.56 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस 0.37 प्रतिशत, कोटक बैंक 0.25 प्रतिशत और एल एंड टी 0.09 प्रतिशत शामिल है।