मुंबई। शेयर बाजार आज बुधवार को बढ़त के साथ खुला है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज 158.09 अंकों की बढ़त के साथ 40,979.89 पर खुला है। वहीं 199.31 अंक की बढ़त के साथ 41020.61 पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी आज 30.8 अंकों की बढ़त के साथ 12,068.50 पर खुला और 63 अंक चढ़कर 12100.70 पर बंद हुआ।
बीएसई का मिडकैप 0.82 प्रतिशत बढ़कर 14914.29 अंक पर और स्मॉलकैप 0.19प्रतिशत बढ़कर 13437.48 अंक पर रहा। बीएसई में कुल 2729 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 1227 बढ़त में और 1289 गिरावट में रहे जबकि 213 में कोई बदलाव नहीं हुआ।
बीएसई के अधिकांश समूह बढ़त में रहे जिसमें ऑटो 1.22 प्रतिशत, तेल एवं गैस 1.05 प्रतिशत, बेसिक मटेरियल्स 1.03 प्रतिशत, धातु 0.91 प्रतिशत, वित्त 0.55 प्रतिशत, बैंकिंग 0.43 प्रतिशत और एफएमसीजी 0.47 प्रतिशत शामिल है। गिरावट में रहने वालों में सीजी 1.09 प्रतिशत, रियल्टी 0.64 प्रतिशत और पावर 0.15 प्रतिशत शामिल है।
वैश्विक स्तर पर अधिकांश प्रमुख शेयर बाजार बढ़त में रहे। ब्रिटेन का एफटीएसई 0.51 प्रतिशत, जर्मनी का डैक्स 055 प्रतिशत, जापान का निक्की 0.28प्रतिशत , हांगकांग का हैंगसेंग 0.15 प्रतिशत और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.31 प्रतिशत की बढ़त में रहा। चीन का शंघाई कंपोजिट 0.13 प्रतिशत उतर गया।
सेंसेक्स में बढ़त में रहने वालों में येस बैंक 7.65 प्रतिशत, स्टेट बैंक 2.43 प्रतिशत, मारूति 2.38 प्रतिशत, सन फार्मा 1.87 प्रतिशत, हिन्दुस्तान यूनिलीवर 1.78 प्रतिशत, ओएनजीसी 1.72 प्रतिशत, एचसीएलटेक 1.68 प्रतिशत, एचडीएफसी 1.41 प्रतिशत, वेदांता 1.27 प्रतिशत, टाटा मोटर्स 1.19 प्रतिशत, बजाज ऑटो 1.18 प्रतिशत, हीरो मोटोकार्प 1.06 प्रतिशत, कोटक बैंक 0.91 प्रतिशत, इंफोसिस 0.77 प्रतिशत, रिलायंस 0.70 प्रतिशत, इंड्सइंडबैंक 0.64 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस 0.58 प्रतिशत, पावरग्रिढ 0.46प्रतिशत, एयरटेल 0.42 प्रतिशत, टीसीएस 0.32 प्रतिशत, एशियन पेंट्स 0.30 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक 0.29 प्रतिशत, टेक महिंद्रा 0.27 प्रतिशत, टाटाएमटीआरडीवीआर 0.27 प्रतिशत और महिंद्रा 0.22 प्रतिशत शामिल है।
गिरावट में रहने वालों में एल एंड टी 2.05 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 1.07 प्रतिशत, आईटीसी 0.86 प्रतिशत, एनटीपीसी 0.77 प्रतिशत और टाटा स्टील 0.73 प्रतिशत शामिल है।