मुंबई। कारोबार के अंतिम घंटे में रिलायंस इंडस्ट्री में हुई मुनाफावसूली के दबाव में घरेलू शेयर बाजारों ने दिन भर की बढ़त खोदी लेकिन इंफाेसिस के शेयरों की लिवाली के दम पर शेयर बाजार हरे निशान में बंद हुए।
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बुधवार को 18.75 अंक यानी 0.05 प्रतिशत की मामूली बढ़त में 36,051.81 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.10 प्रतिशत यानी 10.85 अंक की मामूली तेजी में 10,618.20 अंक पर बंद हुआ।
विदेशी बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच आईटी और टेक कंपनियों में जारी लिवाली तथा रिलायंस के एजीएम से उत्साहित निवेशकों ने घरेलू शेयर बाजार में दिन भर रौनक बनाये रखी। हालांकि कारोबार के अंतिम पहर में रिलांयस में जमकर मुनाफावूसली हुई जिससे सेंसेक्स तेजी से लुढ़क गया। भारती एयरटेल के शेयरों का भी यही हाल रहा।
सेंसेक्स आज 281.76 अंक की बढ़त के साथ 36,314.76 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 36,810.25 अंक के दिवस के उच्चतम और 35,894.96 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ यह गत दिवस की तुलना में 0.05 फीसदी की बढ़त में 36,051.81 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में कारोबार के दौरान आज 915.29 अंक का उतार-चढ़ाव देखा गया।
सेंसेक्स की 30 में से 16 कंपनियां हरे निशान में और 14 कंपनियां लाल निशान में रहीं। भारती एयरटेल के शेयरों में सबसे अधिक बिकवाली देखी गयी। रिलायंस के शेयरों में हुई मुनाफावसूली ने सेंसेक्स के ग्राफ को नीचे करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
भारती एयरटेल के शेयरों में 4.24 प्रतिशत की गिरावट आई जिससे कंपनी शेयरों के दाम घटकर 564.15 रुपये प्रति शेयर रह गये। रिलांयस के शेयरों के दाम 3.71 प्रतिशत घटकर 1,845.60 रुपये प्रति शेयर रह गए।
कारोबार के शुरुआती चरण में कंपनी की एजीएम से उत्साहित निवेशकों की लिवाली के दम पर रिलायंस के शेयरों की कीमत 1,978.50 रुपए प्रति शेयर पहुंच गई थी लेकिन अंतिम पहर में मुनाफावूसली हावी हो गई जिससे एक समय यह गिरकर दिवस के निचले स्तर 1,798.15 रुपए प्रति शेयर पर आ गई।
कंपनी के अध्यक्ष मुकेश अंबानी ने आज हुई 43वीं वार्षिक आम बैठक में कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। उन्होंने बताया कि गूगल जियो प्लेटफार्म में 7.7 प्रतिशत की हिस्सेदारी खरीदने के लिए 33,737 करोड़ रुपए का निवेश करेगा। उन्होंने साथ ही बताया कि 5जी स्पेक्ट्रम के आवंटन के साथ ही उसका ट्रायल शुरु कर दिया जाएगा।
रिलांयस में हुई मुनाफावसूली के दबाव को लेकिन इंफोसिस ने थाम लिया जिससे शेयर बाजार हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहे। इंफोसिस के शेयरों के दाम 6.16 प्रतिशत की छलांग लगाकर 831.45 रुपये प्रति शेयर हो गए।
बीएसई में 13 क्षेत्रों की कंपनियाें में बिकवाली का दबाव रहा। सबसे अधिक गिरावट दूरसंचार क्षेत्र में देखी गई। शेष सात समूहों की कंपनियां बढ़त में रहीं। सबसे अधिक तेजी इंफोसिस के कारण आईटी क्षेत्र में रही।
बड़ी कंपनियों के विपरीत छोटी और मंझोली कंपनियां बिकवाली के दबाव को नहीं झेल सकीं जिससे बीएसई का मिडकैप 0.35 प्रतिशत यानी 46.27 अंक की गिरावट में 13,230.33 अंक पर और स्मॉलकैप 0.05 प्रतिशत यानी 6.24 अंक लुढ़ककर 12,658.94 अंक पर बंद हुआ।
निफ्टी का ग्राफ भी सेंसेक्स की तरह रहा। यह तेजी के साथ 10,701.00 अंक पर खुला।
कारोबार के दौरान यह 10,827.45 अंक के दिवस के उच्चतम और 10,577.75 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ 0.10 प्रतिशत की मामूली तेजी में 10,618.20 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 में से 26 कंपनियां हरे निशान में और शेष 24 लाल निशान में रहीं। विप्रो, इंफोसिस,एचसीएल टेक और टेक महिंद्रा में सबसे अधिक लिवाली देखी गई।
विदेशी बाजारों में तेजी का रुख रहा। यूरोपीय बाजारों में जर्मनी का डैक्स 0.99 प्रतिशत और ब्रिटेन का एफटीएसई 0.88 प्रतिशत की बढ़त में रहा। एशियाई बाजारों में मिश्रित रुख रहा। चीन का शंघाई कंपोजिट 1.56 प्रतिशत की गिरावट में रहा जबकि हांगकांग का हैंगसेंग 0.01 प्रतिशत और जापान का निक्केई 1.59 प्रतिशत की तेजी में रहा। बाजार विश्लेषकों के मुताबिक अमेरिका और चीन के तल्ख संबंधों असर एशियाई बाजारों पर रहा।
बीएसई के आईटी समूह में सर्वाधिक 4.89 प्रतिशत की बढ़त रही। इसके अलावा टेक में 3.13, धातु में 0.18, ऑटो में 0.18, स्वास्थ्य में 0.10, एफएमसीजी में 0.69 और सीडीजीएस में 0.09 प्रतिशत की तेजी रही।
ऊर्जा समूह के सूचकांक में 3.23 प्रतिशत, बेसिक मैटेरियल्स में 0.32, वित्त में 0.46, इंडस्ट्रियल्स में 0.39, दूरसंचार में 3.63, यूटिलिटीज में 0.75, बैंकिंग में 0.25, पूंजीगत वस्तु में 0.41, उपभोक्ता उत्पाद में 0.24, तेल एवं गैस में 2.33, बिजली में 0.03 और रिएल्टी में 2.10 प्रतिशत की गिरावट रही।
सेंसेक्स की 16 कंपनियां हरे निशान में और 14 लाल निशान में रहीं। इंफोसिस के शेयरों में 6.16, एचसीएल टेक में 4.13, टीसीएस में 2.85, टेक महिंद्रा में 2.78, एक्सिस बैंक में 2.11, हिंदुस्तान यूनीलीवर में 1.85, बजाज ऑटो में 1.40, आईटीसी में 1.28, अल्ट्राटेक में 1.25, महिंद्रा एंड महिंद्रा में 0.93, टाटा स्टील में 0.70, मारुति में 0.48, सन फार्मा में 0.46, एनटीपीसी में 0.34, पावर ग्रिड में 0.15 और आईसीआईसीआई बैंक में 0.04 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई।
भारती एयरटेल को आज सबसे अधिक नुकसान उठाना पड़ा। कंपनी के शेयरों की कीमत 4.24 प्रतिशत लुढ़क गई। इसके अलावा रिलायंस के शेयरों के भाव 3.71, ओएनजीसी के 1.49, इंडसइंड बैंक के 1.44, बजाज फाइनेंस के 1.33, भारतीय स्टेट बैंक के 1.21, एशियन पेंट्स के 1.02, बजाज फिनसर्व के 0.82, कोटक बैंक के 0.62, एचडीएफसी बैंक के 0.61, टाइटन के 0.58, एलएंडटी के 0.12, एचडीएफसी के 0.11 और नेस्ले इंडिया के 0.02 फीसदी घट गए।