Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
share Market Sensex 700 and Nifty Lose 200 Points - Sabguru News
होम Business शेयर बाजार में भूचाल, सेंसेक्स 793 अंक और निफ्टी 253 अंक नीचे

शेयर बाजार में भूचाल, सेंसेक्स 793 अंक और निफ्टी 253 अंक नीचे

0
शेयर बाजार में भूचाल, सेंसेक्स 793 अंक और निफ्टी 253 अंक नीचे
Sensex closed down 504 points and Nifty fell 148 points
share market down after budget 2019
Stock Market Sensex 700 and Nifty Lose 200 Points

मुंबई। वैश्विक स्तर पर शेयर बाजार में रही भारी गिरावट से कमजोर निवेशधारणा के कारण घरेलू स्तर पर सोमवार को पूंजी बाजार में जबदरस्त बिकवाली हुई जिससे सेंसेक्स 793 अंक और निफ्टी 253 अंक फिसल गया।

शुक्रवार को आम बजट पेश किए जाने के बाद शेयर बाजार में भारी बिकवाली हुई थी। उसके बाद आज बाजार खुला। बजट से निराश निवेशकों को वैश्विक स्तर से मिले नकारात्मक रूख ने अधिक हतोत्साहित कर दिया जिससे उन्होंने जमकर बिकवाली की।

बीएसई का सेंसेक्स 792.82 अंक फिसलकर 38720.57 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 252.55 अंक लुढ़ककर 11558.60 अंक पर रहा। दिग्गज कंपनियों के साथ ही छोटी और मझौली कंपनियों में भी जमकर बिकवाली हुई जिससे बीएसई का मिडकैप 2.12 प्रतिशत उतरकर 14432.53 अंक पर और स्मॉलकैप 2.46 प्रतिशत गिरकर 13794.53 अंक पर रहा।

बीएसई में कुल 2669 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 1953 गिरावट में और 571 बढ़त में रहे जबकि 145 में काेई बदलाव नहीं हुआ। बीएसई के सभी समूह गिरावट में रहे जिसमें सबसे कम आईटी समूह में 0.10 प्रतिशत और सबसे अधिक सीडी में 3.78 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।

बीएसई का सेंसेक्स 39476.38 अंक पर खुला और यही इसका उच्चतम स्तर भी रहा। बिकवाली के दबाव में यह 38605.48 अंक के निचले स्तर तक फिसला। अंत में यह पिछले दिवस के 39513.39 अंक की तुलना में 792.82 अंक अर्थात 2.01 प्रतिशत गिरकर 38720.57 अंक पर रहा।

इसी तरह से एनएसई का निफ्टी 11770.40 अंक पर खुला और लिवाली के बल 11771.90 अंक तक चढ़ा। इसके बाद शुरू हुयी बिकवाली के दबाव में यह 11523.30 अंक के निचले स्तर तक फिसला। अंत में यह पिछले दिवस के 11811.15 अंक की तुलना में 2.14 प्रतिशत अर्थात 252.55 अंक गिरकर 11558.60 अंक पर रहा। निफ्टी में शामिल 50 कंपनियों में से 45 लाल निशान में और पांच हरे निशान में बंद हुई।

वैश्विक स्तर पर दुनिया भर के अधिकांश शेयर बाजार में गिरावट देखी गई। ब्रिटेन का एफटीएसई 0.13 प्रतिशत, जर्मनी का डैक्स 0.37 प्रतिशत, जापान का निक्की 0.98 प्रतिशत, हाँगकाँग का हैंगसेंग 1.54 प्रतिशत, दक्षिण कोरिया 2.20 प्रतिशत और चीन 2.58 प्रतिशत शामिल है।

सेंसेक्स में शामिल कंपिनयों में अधिकांश गिरावट में रही जिसमें बजाज फाइनेंस 8.18 प्रतिशत, ओएनजीसी 5.43 प्रतिशत, हीरो मोटोकोर्प 5.31प्रतिशत, मारूति 5.21 प्रतिशत, एनटीपीसी 4.98 प्रतिशत, एल एंड टी 4.30 प्रतिशत, टाटा एमटीआरडीवीआर 4.16 प्रतिशत, स्टेट बैंक 4.14 प्रतिशत, इंड्सइंड बैंक 3.66 प्रतिशत, टाटा मोटर्स 3.43 प्रतिशत, एक्सिस बैंक 2.84 प्रतिशत, कोटक बैंक 2.77 प्रतिशत, पावरग्रिड 2.58 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक 2.48 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 2.37 प्रतिशत, एयरटेल 2.27 प्रतिशत, हिन्दुस्तान यूनिलीवर 2.13 प्रतिशत, सन फार्मा 2.13 प्रतिशत, टाटा स्टील 2.12 प्रतिशत, बजाज ऑटो 2.05 प्रतिशत, एशियन पेंट्स 1.15 प्रतिशत, महिंद्रा 1.12 प्रतिशत, वेदांता 0.98 प्रतिशत, रिलायंस 0.85 प्रतिशत, एचडीएफसी 0.77 प्रतिशत, आईटीसी 0.77 प्रतिशत, टेक महिंद्रा 0.16 प्रतिशत, इंफोसिस 0.11 प्रतिशत शामिल है। बढ़त में रहने वालों में येस बैंक 5.56 प्रतिशत, एचसीएलटेक 1.94 प्रतिशत और टीसीएस 0.67 प्रतिशत शामिल है।