मुंबई। अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर सुलझता देख भारत समेत दुनियाभर के शेयर बाजार में आसमान छूने लगे है। भारतीय शेयर बाजार में सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को सेंसेक्स पहली बार 41,250 अंक के स्तर को पार कर गया, वहीं निफ्टी 12,150 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा गया।
बता दें, सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में मामूली गिरावट दर्ज की गई। दूसरी तरफ, रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार में चार पैसे बढ़कर 70.96 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया।
सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा स्टील में सबसे ज्यादा 3.24 प्रतिशत तक की तेजी आई। इसके अलावा , वेदांता , इंफोसिस , येस बैंक , टीसीएस , मारुति और एक्सिस बैंक में भी बढ़त देखी जा रही है।