मुम्बई | अधिकतर एशियाई बाजारों से मिले मजबूत संकेतों के बीच ऑटो और दूरसंचार कंपनियों में हुई बिकवाली के बावजूद रिएल्टी और तेल एवं गैस क्षेत्र की कंपनियों में हुई लिवाली के दम पर सोमवार को घरेलू शेयर बाजार लगातार छठे दिन हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहे।
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 70.75 अंक की तेजी के साथ 38,095.07 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 35.35 अंक की तेजी के साथ 11,462.20 अंक पर बंद हुआ।
डॉलर की तुलना में गत शुक्रवार को रुपये के सात माह के उच्चतम स्तर पर बंद होने से उत्साहित निवेशकों की लिवाली के दम पर सेंसेक्स की शुरूआत आज तेजी के साथ 38132.96 अंक से हुई। कारोबार के शुरूआती पहर में यह 38,369.59 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर तक पहुंचा।
बाद में मारुति और हीरो मोटोकार्प जैसी दिग्गज कंपनियों में हुई बिकवाली के दबाव में यह 37,952.10 अंक के दिवस के निचले स्तर तक लुढ़क गया। अंतत: यह गत दिवस की तुलना में 0.19 प्रतिशत की बढ़त के साथ 38,095.07 अंक पर बंद हुआ।
निफ्टी की शुरूआत भी बढ़त के साथ 11,473.85 अंक से हुई। कारोबार के दौरान 11,530.15 अंक के दिवस के उच्चतम और 11,412.50 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ यह गत दिवस की अपेक्षा 0.31 प्रतिशत की तेजी दर्ज करता हुआ 11,462.20 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 में से 31 कंपनियां तेजी में और 19 गिरावट में रहीं।
दिग्गज कंपनियों की अपेक्षा छोटी और मंझोली कंपनियों पर बिकवाली हावी रही। बीएसई का मिडकैप 0.20 प्रतिशत यानी 30.47 अंक की गिरावट के साथ 15,141.05 अंक पर और स्मॉलकैप 0.13 प्रतिशत यानी 18.99 अंक की गिरावट के साथ 14,818.19 अंक पर बंद हुआ।
बीएसई में कुल 2,881 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें 1,146 में तेजी और 1,537 में गिरावट रही जबकि 198 कंपनियों के शेयरों के भाव अपरिवर्तित बंद हुए।