Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
IT, टेक और बैंकिंग कंपनियों के दबाव में लुढ़का शेयर बाजार - Sabguru News
होम Breaking IT, टेक और बैंकिंग कंपनियों के दबाव में लुढ़का शेयर बाजार

IT, टेक और बैंकिंग कंपनियों के दबाव में लुढ़का शेयर बाजार

0
IT, टेक और बैंकिंग कंपनियों के दबाव में लुढ़का शेयर बाजार
Domestic stock market continues to decline for the second consecutive day today
Share Market under pressure from IT, tech and banking companies
Share Market under pressure from IT, tech and banking companies

मुंबई। आईटी और टेक कंपनियों के साथ बैंकिंग तथा दूरसंचार में हुई बिकवाली से घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट में रहे।

बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 215.76 अंक यानी 0.53 प्रतिशत की गिरावट में 40,359.41 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 54 अंक यानी 0.45 प्रतिशत टूटकर 11,914.40 अंक पर बंद हुआ। मझौली और छोटी कंपनियों में गिरावट अपेक्षाकृत कम रही। बीएसई का मिडकैप 0.14 प्रतिशत फिसलकर 14,738.67 अंक पर और स्मॉलकैप 0.03 फीसदी की गिरावट के साथ 13,353.78 अंक पर आ गया।

आईटी और टेक समूहों का सूचकांक दो फीसदी से ज्यादा टूटा। दूरसंचार में डेढ़ प्रतिशत से अधिक की गिरावट रही। बैंकिंग समूह का सूचकांक करीब पौने एक फीसदी लुढ़का। सेंसेक्स की कंपनियों में इंफोसिस के शेयर करीब तीन प्रतिशत, टीसीएस और एशियन पेंट्स के दो प्रतिशत से अधिक तथा एचसीएल टेक्नोलॉजीज के करीब दो फीसदी टूटे। टाटा स्टील के शेयरों में सर्वाधिक पौने चार फीसदी की तेजी रही।

विदेशों से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच सेंसेक्स 78 अंक की बढ़त में 40,653.17 अंक पर खुला और यही इसका दिवस का उच्चतम स्तर रहा। खुलते ही यह लाल निशान में चला गया और कभी वापसी नहीं कर सका। बीच कारोबार में एक समय यह 40,276.83 अंक तक लुढ़क गया था। अंत में यह गत दिवस की तुलना में 215.76 अंक लुढ़ककर 40,359.41 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 30 में से 18 कंपनियों में लिवाली और शेष 12 में बिकवाली का जोर रहा।

बीएसई में कुल 2,751 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,331 कंपनियों के शेयर गिरावट में और 1,227 के शेयर बढ़त में रहे जबकि शेष 193 कंपनियों के शेयर दिन भर के उतार-चढ़ाव से होते हुये अंतत: अपरिवर्तित रहे।

सेंसेक्स के विपरीत निफ्टी 0.90 अंक की गिरावट में 11,967.30 अंक पर खुला। इसका दिवस का उच्चतम स्तर 11,968.10 अंक और निचला स्तर 11,883.50 अंक रहा। अंतत: यह गत दिवस के मुकाबले 54 अंक नीचे 11,914.40 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 में से 21 कंपनियों के शेयर हरे निशान में और शेष 29 के लाल निशान में रहे।