Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sharjeel Imam arrested in Jehanabad Bihar in treason case - Sabguru News
होम Bihar JNU : देशद्रोह मामले में शरजील इमाम बिहार के जहानाबाद में अरेस्ट

JNU : देशद्रोह मामले में शरजील इमाम बिहार के जहानाबाद में अरेस्ट

0
JNU : देशद्रोह मामले में शरजील इमाम बिहार के जहानाबाद में अरेस्ट
Sharjeel Imam arrested in Jehanabad, Bihar in treason case
Sharjeel Imam arrested in Jehanabad, Bihar in treason case

नई दिल्ली/जहानाबाद। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने देश विरोधी भाषण देने के आरोप में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्र शरजील इमाम को बिहार से आज गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि शरजील को गिरफ्तार करने के लिए क्राइम ब्रांच की पांच टीमें बनाई गई थी जिसने बिहार के जहानाबाद, पटना, मुंबई और दिल्ली के कई ठिकानों पर कल दबिश दी गई।

उन्होंने बताया कि शरजील को जहानाबाद जिले के काको थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। क्राइम ब्रांच की टीम उसे जल्द दिल्ली लेकर आएगी और उससे आगे की पूछताछ की जाएगी।

गौरतलब है कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्रों के द्वारा नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ चल रहे आंदोलन में भाषण देते हुए शरजील का वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह असम को भारत से अलग करने की बात कर रहा था।

दिल्ली की क्राइम ब्रांच की टीम शरजील को गिरफ्तार करने के बाद काको थाना लेकर गई है जहां उससे पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद उसे जहानाबाद व्यवहार न्यायालय ले जाया जाएगा और उसे अदालत से ट्रांजिट रिमांड पर देने का अनुरोध किया जाएगा।

इमाम के पिछले दिनों अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में दिए गए उस भाषण के बाद उसपर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज हुआ, जिसमें वह असम को भारत से अलग करने की बात कहता नजर आ रहा है। उसके खिलाफ धर्म के आधार पर वैमनस्‍यता बढ़ाने और कई आपत्तिजनक भाषण देने के आरोप लगाए गए हैं। इमाम का इससे संबंधित एक वीडियो भी वायरल हुआ है।

वीडियो वायरल होने के बाद 25 जनवरी की शाम इमाम फरार हो गया। उसके खिलाफ दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मणिपुर और अरुणाचल प्रदेश में देशद्रोह के मुकदमे दर्ज हुए हैं। दिल्ली पुलिस की पांच अलग-अलग टीम इमाम को गिरफ्तार करने के लिए दिल्ली, मुंबई और पटना समेत कई अन्य इलाकों में लगातार छापेमारी करने लगी।

इमाम की गिरफ्तारी में लगी पुलिस टीम को उसके मोबाइल फोन का अंतिम लोकेशन पटना में मिला। इसके बाद पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र के सब्जी बाग इलाके में उसके छुपे होने की सूचना के आधार पर सभी संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई। सब्जी बाग के साथ ही उससे लगे इलाकों में भी सघन तलाशी अभियान चलाया गया।

इससे पूर्व रविवार को पुलिस टीम ने इमाम के जहानाबाद के काको थाना क्षेत्र स्थित उसके पैतृक घर पर भी छापेमारी की थी। छापेमारी के दौरान इमाम तो घर पर नहीं मिला लेकिन उसके परिवार के तीन सदस्यों को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया।

गौरतलब है कि सोशल नेटवर्किंग सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पेज पर शरजील के उपलब्ध ब्योरे के मुताबिक उसने पटना के सेंट जेवियर हाईस्कूल से पढ़ाई पूरी करने के बाद दिल्ली के वसंतकुंज स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की है। इसके बाद उसने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), बॉम्बे से कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई की।

उसके बाद वह यूरोप के आईटी यूनिवर्सिटी ऑफ कोपेनहेगेन में प्रोग्रामर के पद पर काम कर चुका है। इतना ही नहीं, आईआईटी बॉम्बे में सहायक शिक्षक के तौर पर भी वह अपना योगदान दे चुका है।

शरजील इमाम के पिता अकबर इमाम बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड के नेता हैं। अकबर इमाम जदयू के टिकट पर वर्ष 2005 में जहानाबाद से विधानसभा चुनाव लड़े थे। उस चुनाव में वह राष्‍ट्रीय जनता दल के सच्चिदानंद यादव से हार गए थे। शरजील का एक छोटा भाई भी है, जिसके जहानाबाद से पूर्व सांसद अरुण कुमार से निकट संबंध हैं।