नई दिल्ली। विदेशों में खाद्य तेलों में मजबूती के बीच बीते सप्ताह दिल्ली थोक जिंस बाजार में भी इनके भाव चढ़ गए। तेलों के साथ गुड़ और चने में भी तेजी रही जबकि गेहूं में नरमी और दालों में मिश्रित रुख देखा गया।
तेल तिलहन : वैश्विक स्तर पर मलेशिया के बुरसा मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज में पाम ऑयल का अगस्त वायदा समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान 116 रिंगिट चढ़कर 4,131 रिंगिट प्रति टन पर पहुंच गया। जुलाई का अमेरिकी सोया तेल वायदा भी 5.63 सेंट की जबरदस्त उछाल के साथ सप्ताहांत पर 71.45 सेंट प्रति पाउंड बोला गया।
स्थानीय बाजार में ग्राहकी आने से सोया तेल 220 रुपये, सरसों तेल तथा वनस्पति 147—147 रुपये और पाम ऑयल 73 रुपए प्रति क्विंटल महंगा हो गया। मूंगफली तेल सूरजमुखी तेल के भाव में कुल मिलाकर कोई बदलाव नहीं हुआ।
सप्ताहांत पर सरसों तेल 17,582 रुपए, मूंगफली तेल 19,341 रुपए, सूरजमुखी तेल 19,267 रुपए, सोया रिफाइंड 15,457 रुपए, पाम ऑयल 12,454 रुपए और वनस्पति तेल 13,626 रुपए प्रति क्विंटल पर रहा।