Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Shashi Tharoor blame on Padmannabh Swami temple with pm was stopped entering - प्रधानमंत्री के साथ पद्मनाभ स्वामी मंदिर में प्रवेश करने से रोका गया: शशि थरूर - Sabguru News
होम Headlines प्रधानमंत्री के साथ पद्मनाभ स्वामी मंदिर में प्रवेश करने से रोका गया: शशि थरूर

प्रधानमंत्री के साथ पद्मनाभ स्वामी मंदिर में प्रवेश करने से रोका गया: शशि थरूर

0
प्रधानमंत्री के साथ पद्मनाभ स्वामी मंदिर में प्रवेश करने से रोका गया: शशि थरूर
Shashi Tharoor blame on Padmannabh Swami temple with pm was stopped entering
Shashi Tharoor blame on Padmannabh Swami temple with pm was stopped entering
Shashi Tharoor blame on Padmannabh Swami temple with pm was stopped entering

तिरुवनंतपुरम । कांग्रेस नेता एवं तिरुवनंतपुरम से लोक सभा सांसद डॉ. शशि थरूर ने मंगलवार को आरोप लगाया कि उन्हें तथा अन्य नेताओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ पद्मनाभ स्वामी मंदिर में प्रवेश करने की इजाजत नहीं दी गयी।

थरूर ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए प्रधानमंत्री कार्यालय पर प्रधानमंत्री के साथ मंदिर में जाने वाले लोगों की सूची में उनका नाम नहीं दर्ज करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता वी. एस. शिवकुमार, स्थानीय विधायक एवं निगम महापौर वी. के. प्रशांत को भी प्रधानमंत्री के साथ मंदिर में प्रवेश नहीं करने दिया गया, जो स्वदेश दर्शन परियोजना के तहत पूरी हुईं विभिन्न सुविधाओं के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए आए थे।

उन्होंने कहा, “हम लोग जनता के मतों से निर्वाचित हुए हैं, लेकिन हम लोगों को मंदिर में प्रवेश करने से रोका गया। जो लोग एक राजनीतिक पार्टी द्वारा राज्य सभा के लिए मनोनीत किये गए हैं, उन्हें मंदिर में प्रवेश कर दिया है। यह लोकतंत्र के खिलाफ है। हम इस पर कड़ी आपत्ति जताते हैं।”

थरूर ने बाद में ट्वीट कर कहा, “भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को ऐसा लगता है कि प्रत्येक भगवान का उपयोग एक राजनीतिक उद्देश्य की पूर्ति के लिए करनी चाहिए और अन्य दलों के सदस्यों को प्रधानमंत्री की उपस्थिति में पूजा करने की अनुमति नहीं देनी चाहिए