तिरुवनंतपुरम। कांग्रेस नेता एवं तिरुवनंतपुरम संसदीय क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार शशि थरूर सोमवार को एक मंदिर में पूजा के दौरान गिर पड़े और घायल हो गये।
थरूर को सिर में चोट लगी है जिसके कारण उन्हें छह टांके लगाये गये हैं। डाक्टरों ने उनकी स्थिति खतरे से बाहर बतायी है। प्राप्त समाचार के अनुसार चोट लगने के बाद थरूर ने सोमवार को अपनी चुनावी रैली रद्द कर दी। यह घटना उस समय हुई जब थरूर थम्पनूर में गांधारी अम्मन कोविल मंदिर में पूजा करने के बाद एक तराजू पर बैठे। थरूर जिस तराजू पर बैठे थे, वह टूट गया और वह गिर पड़े।
पूर्व मंत्री के सिर और पैर में चोट लगी। उन्हें तुरंत नजदीक के अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें दूसरे अस्पताल ले जाया गया जहां उनके सिर में छह टांके लगे हैं। थरूर तिरुवनंतपुरम से दो बार सांसद चुने जा चुके हैं।