नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने की चर्चा के बीच केरल से पार्टी के लोकसभा सदस्य शशि थरूर ने बुधवार को यहां पार्टी के चुनाव प्रभारी मधु सूदन मिस्त्री से मुलाकात की।
थरूर के इससे पहले पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी मुलाकात किए जाने की खबरें हैं। खबरों में कहा गया है कि थरूर ने सोनिया गांधी से कहा कि वह अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ना चाहते हैं, इस पर पार्टी अध्यक्ष ने कहा कि कोई भी व्यक्ति चुनाव लड़ सकता है और आप भी लड़ना चाहते हैं तो लड़ सकते हैं।
इस बीच थरूर ने आज मिस्त्री से मुलाकात की। मिस्त्री ने इस बारे में पूछने पर बताया कि कांग्रेस के संविधान में व्यवस्था है कि कोई भी व्यक्ति अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड सकता है। थरूर लड़ना चाहते हैं उनका भी स्वागत है।
उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति उम्मीदवार बन रहा है उसे अपने नामांकन से पहले दस डेलीगेट्स के हस्ताक्षर करवा कर चुनाव अधिकारी के पास जमा कराने हैं। उसके बाद उनके नामांकन की जांच की जाएगी और चुनाव लड़ने वाले नेताओं के नाम की सूची तैयार की जाएगी। अध्यक्ष पद के लिए 17 अक्टूबर को चुनाव होना है और 19 को वोटों की गिनती की जाएगी।
अध्यक्ष चुनाव की सरगर्मी के बीच सोनिया गांधी से मिले अशोक गहलोत