खूबसूरत और मुलायम त्वचा के लिए शेविंग टिप्स | परफेक्ट शेव हर पुरुष की चाहत होती है लेकिन आपकी कुछ गलतियां और जानकारी की कमी के कारण आप परफेक्ट शेव पाने में चूक जाते हैं। पुरुषों का चेहरा महिलाओं से बिल्कुल अलग होता है और पुरुषों की त्वचा मोटी होती है। यदि आप सप्ताह में एक से ज्यादा बार शेविंग करते हैं तो घर में यह शेविंग करना ज्यादा फायदेमंद हो सकता है। बस आपको शेविंग करने का सही तरीका और कुछ जरूरी प्रोडक्ट्स की जरूरत होती है। कई बार त्वचा पर कट जाता है और साथ ही त्वचा पर काला निशान बन है और मुहासों की समस्या भी बढ़ जाती है। इसलिए आपके लिए सही शेविंग टेक्नीक को जानना बेहद जरूरी है।
आइए जानते हैं कुछ टिप्स जिनकी मदद से आप सही तरह से शेव कर सकते हैं-
चेहरे को साफ़ करे –
शेविंग करने से पहले अपने चेहरे को अच्छी तरह धो लें। चेहरे को हल्के गरम पानी से धोना फायदेमंद होता है। इससे अगर त्वचा कट भी जाता है तो इंफैक्शन का खतरा नहीं होगा। यह आपकी त्वचा और दाढ़ी मुलायम बनाएगा और शेविंग के लिए अच्छे से तैयार करेगा।
शेविंग क्रीम लगाएं-
शेविंग क्रीम को अपने चेहरे और गर्दन पर अच्छे से लगाएं। यह ध्यान रखे कि जहां जहां आप शेव करना चाहते हैं वहां क्रीम ठीक ढ़ंग से लगा है या नही। आरामदायक शेविंग के लिए हमेशा अच्छे ब्रांड का नए रेजर का उपयोग करें।
शेव उल्टी दिशा में न करें-
जब भी शेव करें तो एक ही दिशा में ब्लेड या रेजर को चलाएं। उल्टी दिशा में शेव करने से आपकी त्वचा छिलती है और निशान भी पड़ जाते हैं। दाढ़ी के बाल जिस दिशा में उगते हों उस दिशा में रेजर को तभी चलाएं जब बहुत ज्यादा जरूर हो।
चेहरे के छिलने या कट जाने पर-
यदि शेविंग के दौरान चेहरा छिल या कट जाता है तो आप हल्दी का पेस्ट बनाएं और उसे चेहरे पर लगाएं ।
गर्दन के आसपास ध्यान से शेव करें-
अपनी गर्दन के नीचे शेव करने के लिए रेजर को नीचे से ऊपर की तरफ चलाएं । इससे त्वचा कटने की संभावना नही होगी और बालो की शेविंग भी अच्छे से होगी।
मॉइस्चराइज करें-
शेविंग के बाद आफ्टरशेव के बजाय टोनर उपयोग करें क्योंकि इसमें विटामिन और मुसब्बर होता है जो आपकी त्वचा को मुलायम बनाता है।
आफ्टर शेव ना लगाएं-
इनमें मौजूद एल्कोहल त्वचा को रुखा कर देता है और त्वचा की रक्षा परत को नाजुक कर देता है। इसकी जगह एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करें।