चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी अब ब्लैकशार्क गेमिंग स्मार्टफोन मेकर कंपनी के साथ मिलकर अपना नए गेमिंग स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। लेकिन इससे पहले गेमिंग स्मार्टफोन के बैक पैनल की तस्वीर सामने आ चुकी है। इसके अलावा स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस का खुलासा बेंचमार्किंग वेबसाइट अन्तंतु और गीकबेंच की लिस्टिंग से हो चुका हैं।
वही बेंचमार्किंग वेबसाइट अन्तंतु और गीकबेंच से सामने आई जानकारी से स्पेसिफिकेशंस का खुलासा हुआ हैं कि क्वाल्कॉम स्नैपड्रैगन 845 ओक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ आएगा।स्मार्टफोन 8 जीबी की रैम के साथ 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी। स्मार्टफोन एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 8।0 पर चलेगा।
वही लीक तस्वीर से स्पष्ट होता है की स्मार्टफोन के बैक पैनल पर एक कैमरा भी दिया जाएगा। वहीं इस स्मार्टफोन का डिजाइन रेजर फोन जैसा लगता है। फोन में 4400 एमएएच की बैटरी हो सकती है। वही इस गेमिंग स्मार्टफोन की कीमत को लेकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत तकरीबन 40000 रूपए तक हो सकती है वही यह स्मार्टफोन ऑफिशियली तौर बिक्री के लिए पर जेडी।कॉम पर उपलब्ध होगा।