जयपुर। राजस्थान में जयपुर ग्रेटर नगर निगम में भारतीय जनता पार्टी की पार्षद और वित्त समिति की अध्यक्ष शील धाबाई ने आज निगम की कार्यवाहक महापौर का पदभार संभाल लिया।
राज्य सरकार ने सोमवार की देर रात एक आदेश जारी कर शील धाबाई को कार्यवाहक महापौर का कार्यभार दिया था। पदभार संभाने के बाद धाभाई ने कहा कि वह उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई हैं वह उस पर खर्रा उतरने की पूरी कोशिश करेगी। उन्होंने कहा कि वह जयपुर शहर की साफ सफाई का पूरा ध्यान रखते हुए हर काम जिम्मेदारी के साथ उसका निर्वहन करने का प्रयास करेगी।
वह इससे पहले भी जयपुर की महापौर रह चुकी है। गत वर्ष नवंबर में हुए निगम चुनावों के परिणाम के बाद भी उन्हें महापौर का प्रबल दावेदार माना जा रहा था, लेकिन भाजपा ने सौम्या गुर्जर को महापौर के चुनाव मैदान में उतारा और गुर्जर मेयर बनी। उल्लेखनीय है कि निगम आयुक्त से दुर्व्यवहार के मामले में महापौर सौम्या गुर्जर को रविवार रात सरकार ने निलंबित कर दिया था।
जयपुर ग्रेटर महापौर निलंबन के विरोध में BJP का राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन