आबू रोड(सिरोही)। आदिवासी बहुल कुई गांव में शीतला सप्तमी अष्टमी को धूमधाम से मनाई गई। महिलाओं ने पारम्परिक गीत गाए वहीं पुरुषों ने वाद्य यंत्र ढोल से वातावरण गुंजायमान कर दिया।
शुक्रवार को शीतला पूजन के बीच पूजा अर्चना कर महिला और पुरुषों ने गीत गांन व ढोल यंत्र पर नृत्य किया। शीतला सातम के मौके आज अष्टमी के कार्यक्रम में कुई गांव में महिला और पुरुषों ने सज धज कर शिरकत की।
सुबह से ही घरों में कार्यक्रम को लेकर परिवारों में उत्साह से लबरेज परिवारजन तैयारियों में जुटे रहे। दोपहर बाद स्थानीय वेशभूषा वाद्य यंत्र ढोल तथा प्रसादी लेकर शीतला सप्तमी के निर्धारित स्थल पर पहुंचे।
जहां पूजा अर्चना की तथा दर्जनों ढोल वाद्क-पुरुषों ने घेरे में ढोल बजाते हुए नृत्य किया तथा महिलाओं ने भी गीत गाए। मन्नतदारो ने अपनी कामना की मन्नतें पूरी हो जाने पर पूजा अर्चना के बाद प्रसादी का वितरण किया।