Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sheffield shield opening day abandoned due to dangerous MCG pitch - Sabguru News
होम Sports Cricket Video : खतरनाक हुई मेलबर्न की पिच, खिलाड़ियों की चोट के बाद रद्द हुआ मैच

Video : खतरनाक हुई मेलबर्न की पिच, खिलाड़ियों की चोट के बाद रद्द हुआ मैच

0
Video : खतरनाक हुई मेलबर्न की पिच, खिलाड़ियों की चोट के बाद रद्द हुआ मैच
sheffield shield opening day abandoned due to dangerous mcg pitch
sheffield shield opening day abandoned due to dangerous mcg pitch
sheffield shield opening day abandoned due to dangerous mcg pitch

स्पोर्ट्स डेस्क। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड दुनिया भर में काफी मशहूर है। लेकिन अब यह पिच खतरनाक रूप लेती जा रही है। इस पिच पर खेले जा रहे विक्टोरिया और वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के बीच एक घरेलू मैच रद्द करना पड़ा, जबकि कुछ दिनों बाद ही यहां बॉक्सिंग डे टेस्ट खेला जाना है। इस मैच में खिलाड़ियों के ख़राब पिच होने की वजह से चोटे आई, जिसके बाद मैच रद्द करने का फैसला किया गया।

पीटर हैंड्सकॉम्ब (Peter Handscomb) और शॉन मार्श (Shaun Marsh) से जब बल्लेबाजी कर रहे थे तब गेंद उछल कर शरीर पर आ रही थी। जिसकी वजह से मार्श को चोट भी आई। इसके बाद अंपायरों ने पीटर हैंडस्कॉम्ब और शॉन मार्श से बात करने के बाद खेल रद्द करने का फैसला लिया। मार्श को भी तेजी से उछलती गेंद लगी थी, जबकि मार्कस स्टोइनिस की पसली में तेज गेंद लगती थी।

बता दें, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच 26 दिसंबर से होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले यह आखिरी मैच था। ऐसे में दोनों टीम पिच को लेकर अब चिंता में है।