लंदन । वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शेल्डन कोट्रेल ने कहा है कि विंडीज विश्वकप के लिए पूरी तरह तैयार है और टीम इस टूर्नामेंट के लिए बेहद उत्साहित है।
कोट्रेल ने कहा, “टीम इस समय बेहद संतुलित है और मैंने टीम में ऐसा संतुलन पहले कभी नहीं देखा। टीम के सभी खिलाड़ी खुश हैं, सभी एक दूसरे के साथ बातें कर रहे हैं जो सही मायने में टीम के लिए अच्छा है।” उल्लेखनीय है कि वेस्टइंडीज का दक्षिण अफ्रीका के साथ विश्वकप का पहला अभ्यास मैच बारिश के कारण मात्र 13 ओवर के बाद रद्द करना पड़ा था। वेस्टइंडीज का दूसरा अभ्यास मैच न्यूजीलैंड के साथ होगा।
कोट्रेल ने कहा, “हम अभी इस खेल के विद्यार्थी हैं और अभी भी सीख रहे हैं। इसलिए अनुभवी खिलाड़ी से किसी भी तरह की सलाह को मैं ध्यान से सुनता हूं। मैं अपनी गेंदबाजी से 90 फीसदी खुश हूं। जब मेरी गेंदबाजी की बात आती है मैं बहुत मेहनत करता हूं। अपनी गेंदबाजी में सुधार के लिए हमेशा स्थान रखता हूं। फिलहाल मैं 90 फीसदी पर हूं लेकिन उम्मीद है कि जल्दी ही मैं 100 फीसदी पर आ जाउंगा।”
उन्होंने कहा, “न्यूजीलैंड के साथ होने वाले मुकाबले को मैं बहुत गंभीरटा से ले रहा हूं। यह विश्वकप जैसे बड़े टूर्नामेंट के पहले आखिरी अभ्यास मैच है, इसलिए मुझे पता है कि मुझे क्या करना है।” कोट्रेल ने कहा कि वह वेस्टइंडीज टीम में शामिल अनुभवी खिलाड़ी क्रिस गेल, केमार रोच और कप्तान जैसन होल्डर से काफी कुछ सीख रहे हैं।