नयी दिल्ली । इंजन ऑयल बनाने वाली कंपनी शेल लुब्रिकेंट्स ने एडवांस रेंज के तहत मोटरसाइकिल के लिये आज नया सेमी-सिंथेटिक इंजन आॅयल एएक्स7 10 डब्ल्यू-30 लॉन्च किया। इसके एक लीटर के पैक की कीमत 453 रुपये है।
शेल लुब्रिकेंट्स इंडिया की कंट्री हेड मानसी त्रिपाठी और प्रामै रेसिंग टीम के सेलिब्रिटी मोटोजीपी राइडर डैनिलो पेट्रूची ने यहाँ आयोजित कार्यक्रम में नये इंजन ऑयल का अनावरण किया। कंपनी ने बताया कि नया इंजन ऑयल खासकर हाई परफार्मेंस बाइक के शक्तिशाली इंजन और आधुनिक ब्रेक्स को ध्यान में रखते हुये बनाया गया है। यह देश भर में एक लीटर और 0.9 लीटर के पैक्स में उपलब्ध होगा।
इंजन का हेल्थ सुनिश्चित करने के लिए सही आॅयल की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में चर्चा करते हुये डैनिलो पेट्रूची ने कहा, “युवाओं में ज्यादा सीसी (ज्यादा ताकतवर इंजन क्षमता) की बाइक्स की सवारी करने का जुनून बढ़ रहा है और इनके इंजन का हेल्थ सुनिश्चित रखने के लिए सही लुब्रिकेंट्स के इस्तेमाल की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।”
कंपनी के मुताबिक एडवांस रेंज के इंजन ऑयल पूरी तरह स्वच्छ और शुद्ध बेस ऑयल से बने हैं। ये मोटरसाइकिल के अनुकूल एक्टिव क्लीनिंग टेक्नोलॉजी से लैस हैं। यह ऑयल पिस्टन और इंजन को अधिक साफ रखता है, जिससे इंजन की क्षमता, प्रदर्शन और सुरक्षा में बढ़ोतरी होती है।