सबगुरु न्यूज़ -शिवगंज। अपने शहर के प्रति प्रतिबद्धता का जो प्रदर्शन सोमवार को शिवगंज की महिलाओं और बच्चियों ने दिखाया वो सिरोही शहर के लोगों के लिए वाकई सीखने लायक है। सिरोही स्थापना दिवस की रैली को लेकर सिरोही में जितना उत्साह देखने को नहीं मिला उससे ज्यादा शिवगंज की बच्चियों और महिलाओं ने तो जागरूकता रैली में दिखा दिया।
यूूं सिरोही स्थापना दिवस पर निकाली गई रैली में भी मेहनत भरपूर की गई थी लेकिन, जो उत्साह शिवगंज के लोगों ने सोमवार को दिखाया वो सिरोहिवासी नहीं दिखा पाए। अभी शिवगंज की मुख्य रैली तो अभी बाकी है।
मंगलवार को शुरू होने वाले शिवगंज स्थापना दिवस महोत्सव के आगाज से पूर्व सोमवार की दोपहर को महिलाओं एवं युवतियों की ओर से विशाल जागरुकता रैली का आयोजन किया गया। रैली के दौरान चिलचिलाती धूप के बावजूद नारी शक्ति का उत्साह देखते ही बन रहा था।
पैदल मार्च करते हुए निकाली गई यह रैली महात्मा ज्योतिबा फूले चौक से रवाना होकर शहर के प्रमुख मार्गो से भ्रमण करती हुई पुन: अपने उद्गम स्थल पहुंचकर संपन हुई। ये इत्तेफाक ही रह कि दोनों ही रैलियों को देखने का मौका मिल गया, जिसकी तुलना करने पर शिवगंज की जागरूकता रैली की सराहना किए बिना नहीं रहा जा सकता।
शिवगंज महोत्सव के आगाज से पूर्व सोमवार को नगरवासियों को शिवगंज महोत्सव में आमंत्रित करने के लिए जागरुकता कार्यक्रम के तहत कोमल परिहार के संयोजन में युवतियों एवं महिलाओं की पैदल रैली का आयोजन किया गया था।
इस रैली को अपरान्ह साढे तीन बजे गोकुलवाडी स्थित महात्मा ज्योतिबा फूले चौक से मुख्यमंत्री के सलाहकार विधायक संयम लोढ़ा ने झंडी दिखाकर रवानगी दी। एक हजार से अधिक महिलाओं व युवतियों की यह रैली डीजे और नासिक ढोल की धमचक के बीच यह रैली गोकुल बाल विहार से होती हुई गोशाला रोड़, मुख्य बाजार, कलापुरा, छीपावास नुक्कड़, होली चौक, जामा मस्जिद, अंबिका चौक, बाबा रामदेवजी मंदिर, नेहरु नगर होते हुए शीतला माता चौक पहुंची।
युवतियों के गैर नृत्य ने किया रोमांचित
रैली के शीतला माता चौक पहुंचने पर युवतियों ने ढोल की थाप पर परंपरागत गैर नृत्य की प्रस्तुति देकर यह साबित कर दिया कि वे भी किसी से कम नहीं है। उनकी ओर से पेश किए गए आकर्षक गैर नृत्य की सभी ने सराहना की। इसी स्थान पर रैली में शामिल महिलाओं ने भी गरबा, घुमर आदि नृत्य किए। यहां से यह रैली आखरिया चौक होते हुए पुन: गोकुलवाडी पहुंचकर विसर्जित हुई।
शिवगंज की स्थापना के बाद पहली बार आयोजित किए जा रहे शिवगंज महोत्सव को लेकर आयोजित इस जागरुकता रैली को गोकुलवाडी से रवानगी देने के बाद विधायक संयम लोढ़ा भी पालिकाध्यक्ष वजींगराम घांची, उपखंड अधिकारी भागीरथराम चौधरी, पालिकाध्यक्ष वजींगराम घांची, अधिशासी अधिकारी नीलकमलसिंह राणावत, डॉ रवि शर्मा के साथ रैली में शरीक हुए। विधायक ने पूरे मार्ग पैदल भ्रमण कर नागरिकों को शिवगंज महोत्सव में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया।
महोत्सव और रैली को लेकर महिलाओं व युवतियों सहित किशोरियों में उत्साह इस कदर था कि चिलचिलाती धूप के बावजूद उन्होंने रैली में उत्साह के साथ भाग लिया। महिलाओं एवं युवतियों ने निर्धारित ड्रेस कोड के अनुरूप पीले वस्त्र धारण किए थे। रैली में शामिल नारी शक्ति ने सिर पर साफा धारण किया हुआ था, जो सभी को बरबस ही आकर्षित कर रहा था। युवतियों ने रास्ते में जगह जगह पर डीजे पर नृत्य भी किए।
उत्साह की बानगी यह थी कि पैदल भ्रमण के दौरान कुछ युवतियों के पांवों में पहने चप्पल तक टूट गए मगर वे आग्रह के बावजूद किसी वाहन में बैठने को तैयार नहीं थी, वे रास्ते में नंगे पांव ही चली मगर उनका उत्साह कम नहीं हुआ। रैली के दौरान वे महिलाएं जो अधिक समय तक नहीं चल सकती थी उनके लिए ऊंटगाडी की व्यवस्था की गई थी।
रैली में शामिल होने वाली युवतियों व महिलाओं के लिए नगर पालिका प्रशासन की ओर से जगह जगह पर पेयजल सहित रैली के समापन पर गोकुलवाडी में एनर्जी ड्रिंक एवं आईसक्रीम की व्यवस्था की गई थी। इसके अलावा रास्ते में जगह जगह पर व्यापारियों ने भी हलक तर करने के लिए पेयजल की सुविधा उपलब्ध करवाई। नेहरु नगर में जीरा सोडा की व्यवस्था की गई थी।
आज से होगा महोत्सव का आगाज
उपखंड अधिकारी भागीरथराम चौधरी ने बताया कि शिवगंज महोत्सव का विधिवत आगाज मंगलवार को गांधी चौक में शिलालेख के अनावरण एवं झंडारोहण एवं गजानंदजी मंदिर में महाआरती के साथ होगा।
इस अवसर पर आयोजित समारोह में सिरोही के पूर्व महाराव पद्मश्री रघुवीरसिंह देवडा, नगर सेठ अजीतसिंह लोढ़ा, विधायक संयम लोढ़ा, कलापुरा ठाकुर नारायणसिंह देवडा, पालिकाध्यक्ष वजींगराम घांची एवं नगर जोशी रमेश जोशी अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
महोत्सव के प्रथम दिन स्कूली बच्चों की ओर से गजानंदजी मंदिर, होली चौक, आजाद चौक, पुराना बस स्टेंड, आर्य समाज चौराहा आदि क्षेत्रों में रंगोली सजाई जाएगी। दोपहर में महावीर स्मृति कुंज में महिलाओं में लिए मेहंदी सहित खेल प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। रात्रि में आठ बजे पेेवेलियन मैदान में राजस्थानी लोक कलाकारों की ओर से सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा।
इसके अलावा शिवम्राज एंड ग्रुप बरेली की ओर से कृष्ण राधा लीला, नृत्य एवं फूलों की होली का आयोजन होगा। महोत्सव के 11 मई की शाम को अंतर्राष्ट्रीय कवि कुमार विश्वास सहित देश के ख्यातनाम कवि अपनी रचनाएं प्रस्तुत करेंगे। इसके लिए पेवेलियन मैदान में तैयारियां अंतिम चरण में चल रही है।