इस्लामाबाद। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी सीनेटर शेरी रहमान ने बुधवार को प्रधानमंत्री इमरान खान के उस बयान की आलोचना की जिसमें उन्होंने नरेंद्र मोदी के दोबारा प्रधानमंत्री बनने पर भारत के साथ शांति वार्ता बेहतर होने की उम्मीद व्यक्त की थी।
सुश्री रहमान ने ट्वीटर पर लिखा किक एक देश का प्रधानमंत्री का ऐसे वक्त जब दूसरे देश में चुनाव का मध्य है और वहां के उम्मीदवार के साथ बातचीत की तरजीह की बात करे उचित नहीं है।
खान ने कहा है कि भारत में आम चुनाव में अगर भारतीय जनता पार्टी की जीत होती है और मोदी दोबारा प्रधानमंत्री बनते हैं तो दोनों देशों के बीच शांति वार्ता की उम्मीद बेहतर होगी।
सुश्री रहमान ने आगे लिखा कि पाकिस्तान का संबंध देशों के साथ है ना कि निजी तौर पर। यह कहना कि मोदी हमें बातचीत के बेहतर अवसर देंगे, क्या भारत में दूसरों के लिए दरवाजे बंद करना है?